11 People Drowned In Agra River: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में बहे 11 लोग अब तक 3 की हुई मौत बाक़ी की तलाश जारी

11 People Drowned In Agra River:

आगरा: 11 People Drowned In Agra River- उत्तर प्रदेश के आगरा के जनपद के खेरागढ़ थानाक्षेत्र के गाँव डूंगरवाला में दुर्गा विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहाँ नदी में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान 11 लोग यमुना नदी के तेज़ बहाव में पानी में बह गये। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने बिना देरी किये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अब तक 4 लोगों को नदी से बाहर निकाल लिया गया है जिनमें से 3 लोगों की हॉस्पिटल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। जबकि एक घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।

11 People Drowned In Agra River

यह हादसा गुरुवार को उस समय हुआ जब लोग यमुना नदी में दुर्गा की मूर्ति को विसर्जित कर रहे थे। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान अंधेरा होने के बावजूद भी पुलिस, गोताखोर व SDRF की टीमें पूरी रात खोज अभियान में जुटी रही। जनपद के उच्चाधिकारी भी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं। इस घटना के बाद से डूंगरवाला व समीपवर्ती कई गाँवो में मातम छाया हुआ है।  (11 People Drowned In Agra River)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त  हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और प्रशासनिक अधिकारियों से रेस्क्यू अभियान और हादसे में घायल लोगों के उपचार में किसी भी प्रकार की में कोई कमी न आने देने के निर्देश दिये। (11 People Drowned In Agra River)

Source: punjabkesari

ये भी पढ़ें: सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ फ्रांस में मचा भयंकर बवाल, फ़िर सड़कों पर उतरे लाखों नागरिक

You may also like...