3 Bodies Found In Delhi: दिल्ली में 3 लाशें मिलने से फ़ैली सनसनी, मृतकों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल, नहीं हुई किसी की पहचान
नई दिल्ली: 3 Bodies Found In Delhi- एक बड़ी ख़बर देश की राजधानी दिल्ली से जहाँ बाहरी दिल्ली में उत्तरी-पश्चिमी जनपद में 2 व्यक्ति और रोहिणी जनपद में 1 महिला का शव मिला है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौक़े पर पहुँची पुलिस ने पाया कि तीनों मृतकों के पास से कोई भी पहचान के काग़जात नहीं मिले हैं। जिस कारण अभी तक किसी की भी पहचान नहीं हो सके। वहीं पुलिस ने तीनों शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

पुलिस अब इन तीनों शवों की पहचान के लिये स्थानीय लोगों के अलावा दिल्ली के अन्य पुलिस थानों से पता कर रही है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर शवों के मिलने के स्थान के आस-पास लगे CCTV कैमरों की जाँच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, उत्तरी-पश्चिमी जनपद के जहाँगीरपुरी स्थित विक्रम बत्रा फ्लाइओवर चौक के समीप 2 सितम्बर को एक 55 वर्षीय शख्स का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। इसकी सूचना पर मौक़े पर पहुँची पुलिस ने पाया कि शव पर कोई चोट के निशान नहीं है। तथा मृतक के पास से कोई भी शिनाख़्ती काग़जात भी नहीं मिले। (3 Bodies Found In Delhi)
वहीं दूसरी ओर 2 नवम्बर को ही रोहिणी जनपद के प्रेमनगर थानाक्षेत्र स्थित भाग्य विहार, मदनपुर डबास के समीप भी एक ख़ाली स्थान पर सड़ी गली स्तिथि में एक 35 वर्षीय महिला का शव मिला। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने इसकी सूचना क्राइम टीम को दी। सूचना पाकर मौक़े पर पहुँची क्राइम टीम ने घटनास्थल से कई साक्ष्य जुटाये। पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन किसी ने भी इस शव की पहचान नहीं की। पुलिस ने शव अपने क़ब्ज़े में लेकर शव मिलने के स्थान के आस-पास लगे CCTV कैमरों से जानकारी जुटा रही है। (3 Bodies Found In Delhi)
बताया जा रहा है कि 31 अगस्त को उत्तरी-पश्चिमी जनपद के मुखर्जी नगर थाना पुलिस को जानकारी मिली कि राजन बाबू टीबी हॉस्पिटल में एक 38 वर्षीय व्यक्ति को लेकर आया था, जिसकी मौत हो चुकी है। हॉस्पिटल पहुँची पुलिस को पता चला कि मृतक की कोई शिनाख़्त नहीं हुई है। पुलिस अब इन तीनों शवों की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। (3 Bodies Found In Delhi)
स्रोत: jagran.com
ये भी पढ़ें: पति के सामने ही दरिंदों ने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म, चौकीदार के बेटों पर आरोप
