MP BJP Leader Arrested: मध्य प्रदेश में BJP का बड़ा नेता रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ़्तार, एक हाई प्रोफाइल महिला ने लगाया था आरोप

MP BJP Leader Arrested:

मध्य प्रदेश: MP BJP Leader Arrested: हाल ही में हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर एक युवती द्वारा हिमाचल के कसौली में गैंगरेप किये जाने का केस दर्ज होने के बाद बीजेपी को बड़ी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा था, अब मध्यप्रदेश में भी कुछ ऐसा ही हो गया। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार, मध्य प्रदेश के सीधी जनपद के एक बीजेपी के एक बड़े नेता को रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ़्तार किया गया है। जिसके बाद बीजेपी द्वारा उक्त नेता को पार्टी से बाहर कर दिया।

MP BJP Leader Arrested

बताया जा रहा है कि सीधी जिले के बीजेपी नेता अजीतपाल सिंह चौहान को पुलिस ने रीवा से गिरफ़्तार किया है। बीजेपी नेता अजीतपाल सिंह चौहान पर एक हाई प्रोफाइल महिला नेत्री के साथ रेप और ब्लैकमेल करने का बड़ा आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता अजीतपाल सिंह चौहान को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया था, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है। (MP BJP Leader Arrested)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, भाजपा नेता अजीत पाल चौहान पर एक हाई प्रोफाइल महिला नेत्री से रेप और वीडियो बनाकर उससे लाखों रुपये की ब्लैकमेलिंग करने का भी आरोप है। महिला का आरोप है कि, अजीत पाल चौहान ने उसे विधायकी का टिकट दिलाने का झाँसा देकर पहले उसके साथ रेप किया और इस दौरान उसकी अश्लील फ़ोटो-वीडियो भी बनायी थी। (MP BJP Leader Arrested)

महिला द्वारा पुलिस में इसकी शिकायत की गयी, जिसके बाद पुलिस ने अजीत पाल चौहान के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी थी। अजीत पाल को पुलिस द्वारा रीवा से गिरफ़्तार कर लिया गया। उसे पुलिस द्वारा मंगलवार को कोर्ट पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। मामला सुर्ख़ियों में आता देख बीजेपी ने अजीत पाल चौहान को पार्टी की सदस्यता ख़त्म करते हुए पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

स्रोत: India.com

ये भी पढ़ें: मेरठ में महिला की किडनी निकालने के आरोप में 6 डॉक्टरों और 1 कर्मचारी के विरुद्ध मामला दर्ज

व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...