Bareilly News: बरेली में मांझा बनाने की फ़ैक्टरी में धमाका, 2 लोगों की मौत और 1 गम्भीर

Bareilly News:

 

बरेली: Bareilly News- उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। किला थाना इलाके के मोहल्ला बाकरगंज में शुक्रवार सुबह मांझा बनाने की अवैध फैक्टरी में धमाका हो गया। इससे फैक्टरी मालिक और 2 कारीगरों के चीथड़े उड़ गयर। पतंगबाज़ी के लिये मजबूत मांझा बनाने के लिये गंधक, पोटाश, काँच और लोहे के बुरादे का मिश्रण तैयार करने के दौरान यह हादसा हुआ।

Bareilly News

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, अतीक का घर 3 मंजिला बना हुआ है। यहाँ घर के बाहर गली में निगरानी के लिये भी CCTV कैमरे लगाये गये हैं। पहले तल पर अतीक एक कमरे में मांझा व कच्चा माल का स्टॉक रखता था। प्लॉट में मांझा बनाया जाता था। धमाके में सरताज के शरीर के नीचे का हिस्सा अलग मांझा बनाने से पहले बरामदे में कच्चा माल तैयार किया जाता था। जिस स्थान पर धमाका हुआ, अतीक और फैजान के शव के चीथड़े उसके 15 से 20 फुट दूर तक फैले मिले। (Bareilly News)

पोस्टमॉर्टम के लिए उनको एकत्र करना पड़ा। धमाके में सरताज के शरीर के नीचे का हिस्सा और एक हाथ अलग हो गया था। अतीक के घर की कांच की खिड़कियां भी चटक गईं।  बरामदे के पास ही एक कमरे में अतीक ने ऑफिस भी बना रखा था। यहीं सीसी कैमरों के मॉनीटर भी लगे थे। एक कमरे में मांझा और कच्चे माल का स्टॉक रखा था। इसे पुलिस ने सीज कर दिया है। अब पुलिस सीज किए गए स्टॉक की जांच करेगी। (Bareilly News)

मिश्रण में गंधक और पोटाश की मात्रा ज्यादाबात करने पर मांझा बनाने वाले कारीगरों ने बताया कि मिश्रण में गंधक और पोटाश की मात्रा ज्यादा होने के कारण ही इतना ज़बरदस्त धमाका हो सकता है। शुक्रवार देर रात तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी थी। पुलिस ने सीसी कैमरों के DVR को क़ब्ज़े में ले लिया है। इनकी जाँच के बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज की जायेगी। (Bareilly News)

जानकारी के अनुसार, इस धमाके की गूँज 3किलोमीटर दूर तक सुनी गयी। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने लेकर जाँच के लिये भेज दिये हैं। जाँच रिपोर्ट आने के बाद धमाके के कारण का पता चल पायेगज। यहाँ बाकरगंज निवासी 51 वर्षीय अतीक रज़ा खां मांझा बनाने की अवैध फैक्टरी चलाते थे।

हालाँकि न्यूज़ लिखे जाते समय मीडिया रिपोर्ट्स में 3 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है, लेकिन बरेली पुलिस ने इस घटना में 2 लोगों मरने की पुष्टि की है, तीसरे व्यक्ति को गम्भीर हालत में उपचार हेतु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

Bareilly News: बरेली में मांझा बनाने की फ़ैक्टरी में धमाका, 2 लोगों की मौत और 1 गम्भीरhttps://x.com/bareillypolice/status/1888190311408472356?t=QWL3AI0iXmkPbaQ8YywBdw&s=19

स्रोत: Amarujala.com

ये भी पढ़ें: शव के साथ यौन सम्बन्ध बना लेना कोई अपराध नहीं: सुप्रीम कोर्ट

हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।

You may also like...