Goats Birthday: अजब-ग़ज़ब- यूपी के हरदोई में बकरियों का मनाया बर्थडे, युवक ने बाक़ायदा निमन्त्रण कार्ड छपवाकर लोगों को दी दावत
Goats Birthday
हरदोई: Goats Birthday- यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां हरदोई-सीतापुर हाईवे किनारे बसे जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के गौरा डांडा गांव में एक पशुपालक ने अपनी दो बकरियों का शुक्रवार को धूमधाम से जन्मदिन मनाया। इस मौके पर केक काटकर खुशियां मनाई गई। वहीं लोगों को कार्ड देकर आमंत्रित करने के बाद दावत देकर भोजन कराया। यह मामला शनिवार को पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, गौरा डांडा निवासी एक पशुपालक लाला राम शर्मा के पास 2 बकरियां हैं। इसमें उसने एक बकरी का नाम मोनिका और दूसरी दूसरी बकरी का नाम स्वीटी रखा है। बीते दिनों लाला राम के मन में बकरियों का जन्मदिन मनाने का विचार आया। इसके लिये लाला राम शर्मा ने गाँव के कुछ साथियों से विचार विमर्श किया। इसके बाद उसने बाक़ायदा निमन्त्रण कार्ड छपवाकर लोगों को दावत के लिये बुलाया। (Goats Birthday)
शुक्रवार को पशुपालक लालाराम ने दोनों बकरियों को नहलाकर कपड़े पहनाए। इसके बाद कुर्सी और मेज का इंतजाम किया। लालाराम ने बताया कि इसके बाद सभी लोगों ने इकट्ठा होकर धूमधाम से केक काटकर जन्मदिन मनाया। भोजन के रूप में दावत का लुत्फ उठाया। यह उत्सव इलाकाई लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। (Goats Birthday)
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय ग्रामीणों के हवाले से बताया जा रहा है कि बकरियों के मालिक लाला राम के पास अच्छी खासी खेतीबाड़ी है और वह पशुपालन का भी कार्य करता है। लेकिन लाला राम शर्मा अविवाहित है। बताया जा रहा है कि अब उसने अपनी 2 बकरियों का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया और लोगों को दावत भी खिलायी। (Goats Birthday)
समाचार श्रोत: Hindustan
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Vadodara Viral Video: महिला को दुकानदार ने 2 गोलगप्पे कम दे दिये तो महिला रोती हुई सड़क पर धरने पर बैठी- देखें ये Viral वीडियो
Gorakhpur Crime: गोरखपुर में 2 नाबालिग भाइयों की गला काटकर हत्या, निःवस्त्र अवस्था में मुँह में कपड़े ठूँसे मिले
Friday January 24, 2025Amroha Crime News: तीन करोड़ की स्मैक के साथ पकड़े गये यूपी पुलिस के 2 सिपाही, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प
Sunday August 31, 2025Agra Religious Crime News: 15 वर्षीय कथावाचक बच्ची ने कथा में मुस्लिमों के आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार की अपील, कहा हर गाँव में लगाओ 'मुसलमानों का प्रवेश वर...
Friday October 3, 2025