Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद शहर को बसाने वाले के वशंजों के घर की हुई कुर्की, पुलिस चप्पल और झाड़ू सहित सब सामान उठा ले गयी
Ghaziabad News:
ग़ाज़ियाबाद: Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद शहर को बसाने वाले ग़ाज़िउद्दीन की 5वीं पीढ़ी के वशंजों पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, ग़ाज़िउद्दीन की 5वीं पीढ़ी के वंशज मोहम्मद इमरान ख़ान पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चेक बाउंस मामले में यह एक्शन लिया है। पुलिस ने मंगलवार को इमरान ख़ान के घर का सब सामान कुर्क कर लिया है। पुलिस ने घर में झाड़ू और चप्पल तक कुछ भी नहीं छोड़ा।
अमर उजाला अख़बार के ग़ाज़ियाबाद एडिशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, चेक बाउंस मामले में पेश न होने पर कोर्ट ने इमरान ख़ान और उनकी माँ परवीन बेग़म के विरुद्ध पहले ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया और इसके बाद घर की कुर्की के आदेश दिये गये। मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि इमरान ख़ान की माँ परवीन बेग़म 2 वर्ष पूर्व फ्रॉड से संबंधित एक मामले में गिरफ़्तार भी हो चुकी है। (Ghaziabad News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस परिवार के कई लोगों के विरुद्ध अन्य मामले भी दर्ज हैं। इमरान और उनकी माता परवीन बेग़म ग़ाज़ियाबाद के घण्टाघर के नज़दीक स्थित रमते राम रोड पर “फ़िरदौस मंज़िल” में रहते हैं। इनके विरुद्ध यह मामला ग़ाज़ियाबाद में ही मौजूद लैंडक्राफ्ट गोल्फ लिंक सोसायटी के रविन्द्र तनेजा ने दर्ज करवाया था। (Ghaziabad News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, रविन्द्र तनेजा ने मीडिया को बताया कि “उन्होंने इमरान ख़ान और परवीन बेग़म से वर्ष-2014 में एक 60 वर्ग गज का भूखण्ड ख़रीदने की डील की थी। उन्होंने रजिस्ट्री से पहले ही इमरान ख़ान को 11.60 लाख रुपये दे दिये थे, लेकिन इमरान ख़ान और परवीन बेग़म की ओर से रजिस्ट्री करने से इनकार दिया गया तो उन्होंने अपनी रक़म वापस माँगी। इस पर इमरान ख़ान ने उन्हें एक चेक दिया जो कि बाउंस हो गया था।” (Ghaziabad News)
रविन्द्र तनेजा ने बताया कि “जब काफ़ी समय तक इमरान ख़ान और उसकी माँ परवीन बेग़म ने उनकी रक़म नहीं लौटाई तो इसके बाद उन्होंने अदालत का रुख़ किया। हालाँकि इमरान ख़ान और परवीन बेग़म कोर्ट द्वारा बुलाये जाने पर भी कोर्ट की किसी भी सुनवायी में पेश नहीं हुए। इस पर कोर्ट ने इन दोनों के विरुद्ध ग़ैर ज़मानती वारंट जारी किया, लेकिन यें लोग फ़िर भी कोर्ट में पेश नहीं हुए।” रविन्द्र तनेजा के अनुसार, उन्हें कुर्की से पूर्व भी एक नोटिस जारी किया गया लेकिन कोर्ट के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद कोर्ट ने उनके मकान की कुर्की का आदेश दे दिया।
अब इस मामले की सुनवायी 25 फरवरी को होगी। अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार, रविन्द्र तनेजा ने बताया कि “घर की कुर्की के दौरान पुलिस इमरान ख़ान और परवीन बेग़म के घर से सारा सामान थाने ले गयी। इस सामान में झाड़ू और चप्पल भी हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों के घर में अधिक सामान नहीं था। (Ghaziabad News)
स्रोत: Jansatta
व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Hamirpur Crime news: यूपी के हमीरपुर की गैंगरेप पीड़िता की हॉस्पिटल में मौत, दोनों आरोपी अरेस्ट, गर्भवती थी युवती
Wednesday September 10, 2025Etah Crime News: ज़मीन के फर्ज़ीवाड़े में SDM और तहसीलदार सहित 17 पर एफआईआर, अदालत के आदेश के बाद हुई कार्यवाही
Tuesday September 2, 2025Mainpuri Cyber Crime News: आम जनता क्या यहाँ तो खुद पुलिस ही फँस गयी साइबर ठगों के जाल में, यूपी पुलिस कर्मी को कमाई का सपना दिखाकर ठगे 14 लाख से अधिक रुपय...
Thursday October 2, 2025Samastipur News: अजब-ग़ज़ब- व्यक्ति ने राहुल गाँधी पर किया मुक़दमा, कहा राहुल गाँधी का बयान सुनते ही मेरा 250 रुपये का दूध गिर गया
Tuesday January 21, 2025