Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में पथरी का ऑपरेशन कहकर व्यक्ति की किडनी निकालने का आरोप
Kushinagar News:
कुशीनगर: Kushinagar News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से जहाँ एक व्यक्ति ने हॉस्पिटल के संचालकों पर बिना सर्जन के ही पथरी के बहाने उसकी एक किडनी निकालने का गम्भीर आरोप लगायाहै। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार यह आरोप कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थानाक्षेत्र के कोटवा बाज़ार स्थित न्यू लाइफ केयर हॉस्पिटल के संचालकों पर लगाहै।
पीड़ित व्यक्ति अलाउद्दीन पेशे से एक किसान हैं जो कि कोटवा के निकट के रामपुर ग्राम खुर्द के उपाध्याय टोला के निवासी हैं। पीड़ित व्यक्ति के पेट में कुछ माह पूर्व दर्द और पथरी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद वह 14 अप्रैल 2025 को इस उपचार के लिये इस हॉस्पिटल में पहुँचा जहाँ हॉस्पिटल के संचालक ने व्यक्ति की आँत में पथरी की समस्या बतातेहुए शीघ्र ऑपरेशन कराने की बात कही। इसके बाद रातों रात ही बिना किसी सर्जन के ही हॉस्पिटल संचालक ने खुद ही व्यक्ति का ऑपरेशन कर भी दिया। (Kushinagar News)
पीड़ित के अनुसार, उसे लगा कि ऑपरेशन के बाद अब उसके पेट के दर्द की समस्या दूर हो जायेगी। लेकिन ऑपरेशन के बाद उसकी स्थिति में सुधार होने की बजाय और हालत
बिगड़ गयी। पीड़ित व्यक्ति पहले उसी हॉस्पिटल पहुंचा जहाँ ऑपरेशन हुआ था, लेकिन जब उसकी तबियत सुधरने की बजाय और हालत बिगड़ने लगी तो पीड़ित ने किसी दूसरे हॉस्पिटल में अपना उपचार कराना सही समझा। (Kushinagar News)
जब दूसरे हॉस्पिटल में पीड़ित का अल्ट्रासाउंड हुआ तो रिपोर्ट में आया कि उसकी तो लेफ्ट किडनी ही ग़ायब है। यह जानकर व्यक्ति के होश ही उड़ गये। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस के आलाअधिकारियों से की जिसके बाद एस.पी के निर्देश पर हॉस्पिटल संचालक के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लियागया। अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है। (Kushinagar News)
स्रोत: zeenews.india.com
Related posts:
Tauqeer Raza Arrested : बरेली हिंसा मामले में मौलाना तौक़ीर रज़ा सहित 8 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर भेजा जेल
Kanpur Farzi Daroga: यूपी में एक फ़र्ज़ी दारोग़ा गिरफ़्तार, 5 वर्ष तक सिपाही, फ़िर खुद प्रमोशन लेकर बना दारोग़ा, 10 वर्षों तक बेवकूफ़ बनाता रहा लोगों को
Thursday August 28, 2025Bulandshahr Road Accident: बुलन्दशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत और 45 घायल, सीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान
Delhi Crime News: स्वामी चैतन्यानन्द सरस्वती पर 17 छात्राओं ने लगाये यौन शोषण के आरोप, छात्राओं ने कहा 'महिला फैकल्टी डालती थी दवाब, बाबा हुए फ़रार
Wednesday September 24, 2025