Lucknow News: ज़हर ख़ाकर सीएम योगी से मिलने पहुँचा करगिल योद्धा, लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर पर लगाये गम्भीर आरोप

Lucknow News:

लखनऊ:  Lucknow News- राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गाजियाबाद के लोनी से आए 65 वर्षीय रिटायर्ड फौजी सतबीर गुर्जर ने जहर खाकर सनसनी फैला दी। जनता दरबार मैं मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आनन फानन में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां अभी उनकी हालत ख़तरे से बाहर बतायी जा रही है।

 

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, रिटायर्ड फ़ौजी सतबीर गुर्जर ने स्वयं को कारगिल योद्धा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर ग़ाज़ियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर पर कई गम्भीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि “विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने कलश यात्रा के माध्यम से योगी सरकार गिराने का प्रयास किया था। (Lucknow News)

इसका ख़ुलासा करने पर ही उनके साथ अत्याचार शुरू कर दिया गया था। पीड़ित ने अपने पत्र में स्वयं की जान का ख़तरा बताते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की गुहार लगायी है। मीडिया रिपोर्ट्सअनुसार, इस पूरे मामले को लेकर जब विधायक नन्द किशोर गुर्जर से बात की गई तो उन्होंने सतबीर गुर्जर की ओर से लगाये गये सभी आरोपी को सिरे से ख़ारिज़ करतेहुए हुए सतबीर को ही बड़ा अपराधी बताया है। (Lucknow News)

आपको बता दे की ग़ाज़ियाबाद के लोनी के रहने वाले सतबीर गुर्जर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने जनता दरबार पहुंचे थे। सूचना मिली है कि उन्होंने परिसर में जहर खाया, लेकिन बाद में पता चला कि उन्होंने बाहर ज़हर खाने के बाद अन्दर प्रवेश किया था। ज़हर खाने की घटना के बाद पुलिस तत्काल उसको लेकर सिविल हॉस्पिटल उपचार के लिये पहुँची।

इसी दौरान उनके पास मिले पत्र में उन्होंने स्वयं को कारगिल योद्धा व रिटायर्ड फ़ौजी बताते हुए बीजेपी विधायक नन्द किशोर गुर्जर पर अति गम्भीर आरोप लगाये हैं। पीड़ित फ़ौजी सतबीर गुर्जर ने लिखा कि विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने अप्रैल माह में षड्यंत्रकारी कलश यात्रा निकाली थी, जिसका उद्देश्य योगी सरकार गिराना था। इसका ख़ुलासा करने पर ही उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। (Lucknow News)

रिटायर्ड फ़ौजी सतबीर गुर्जर ने अपने शिकायती पत्र में लिखा कि “लोनी विधानसभा क्षेत्र में ‘नंदू टैक्स’ वसूला जा रहा है, जिस से करोड़ों रुपये प्रतिदिन वसूले जाते हैं और इसमें पार्टी के बड़े नेताओं की मिलीभगत है। उन्होंने सीएम योगी को ‘ईष्ट देव’ कहकर संबोधित करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि उनकी जान को बड़ा खतरा है। वहीं, पोस्ट ऑफिस निरीक्षण जैसी आधिकारिक प्रक्रिया के बाद हुई घटनाओं पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। फिलहाल, सतबीर सिविल अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं। (Lucknow News)

सतबीर की ओर से लगाए गए आरोपों को लेकर जब लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से मीडिया की ओर से बात की गई तो उन्होंने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे सतबीर को नहीं जानते हैं और ना ही उनसे कभी मुलाकात हुई है। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने दावा किया कि सतबीर आर्मी से फर्जी भर्ती के मामले में सस्पेंड हुआ था और हत्या के केस में जेल भी जा चुका है। उन्होंने कहा कि सतबीर अपने भाई का मकान कब्जाना चाहता था और इसी विवाद में सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज हुई थी। विधायक का कहना है कि उनकी छवि खराब करने के लिए निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं। (Lucknow News)

Source: newstrack.com

ये भी पढ़ें: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को युवक ने क्यों मारा थप्पड़? आरोपी की माँ का ख़ुलासा

You may also like...