Ballia Crime News:
बलिया: Ballia Crime News- उत्तर प्रदेश के बलिया में बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह द्वारा दफ्तर में घुसकर बिजली विभाग के इंजीनियर को जूते से पीटने के मामले में नया मोड़ आ गया है, मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, रविवार को जब पुलिस भाजपा नेता को मेडिकल जांच के लिये हॉस्पिटल ले गयी, तो वहाँ पर उस समय बड़ा हँगामा खड़ा हो गया।

जब बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर ने पुलिस की गाड़ी में बैठने से मना कर दिया, उनके समर्थकों ने भी मौक़े पर जमकर बवाल काटा। भारी विरोध के बीच अन्ततः पुलिस ने घसीट कर मुन्ना बहादुर को गाड़ी में बैठा लिया और वहाँ से निकल गयी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह घटना बलिया में बीते रविवार को हुई। बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर जिन्हें पुलिस ने इंजीनियर को पीटने के आरोप में हिरासत में लिया था, उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के चलते ज़िला हॉस्पिटल ले जाया गया। बीजेपी नेता की मेडिकल जाँच के बाद जब पुलिस उन्हें वापस गाड़ी में बिठाने लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया।
इसी बीच सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता भी वहाँ आ दमके और पुलिस के विरुद्ध ज़बरदस्त नारेबाज़ी करने लगे। लेकिन भारी विरोध प्रदर्शन के बीच पुलिस बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर को ज़बरन गाड़ी तक घसीटकर ले गयी और फ़िर वह पुलिस की गाड़ी में बैठने को राजी हो गये। (Ballia Crime News)
बताया जा रहा है कि पुलिस की गाड़ी में बैठने से पहले बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर सिंह ने बड़ा ड्रामा किया। उन्होंने पुलिस/प्रशासन के विरुद्ध ख़ूब नारेबाज़ी भी की। उनका कहना था कि उन्होंने तो लोगों की समस्या उठायी थी, लेकिन इंजीनियर के लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
बताया जा रहा है कि “यह विवाद शनिवार को बिजली कटौती की शिकायत को लेकर शुरू हुआ था। भाजपा नेता मुन्ना बहादुर बिजली विभाग के इंजीनियर श्री लाल सिंह के कार्यालय पहुँचे थे जहाँ पर उन्होंने विद्युत विभाग के इंजीनियर को जूते से पिटायी कर दीथी। (Ballia Crime News)
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इंजीनियर श्री लाल सिंह ने आरोप लगाया कि “मुन्ना बहादुर (बीजेपी नेता) ने उनके साथ जाति सूचक गालियाँ देते हुए उनके साथ मार-पीट की। जबकि बीजेपी नेता मुन्ना बहादुर का आरोप है कि इंजीनियर ने उनके और उनके कार्यकर्ताओं के साथ बदतमीज़ी की और अन्य कर्मचारियों ने उन पर हमला किया था।। (Ballia Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स में CO सिटी श्यामा कान्त के हवालेसे बताया जा रहा है कि “इंजीनियर की तहरीर पर मुन्ना बहादुर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़ित इंजीनियर का मेडिकल भी कराया गया है। बीते दिन मुन्ना बहादुर को गिरफ़्तार कर विल हॉस्पिटल में गिरफ्तार किया गया। अब मुन्ना बहादुर को कोर्ट में पेश किया जायेगा।”
Source: aajtak.in
ये भी पढ़ें: बुलन्दशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 लोगों की मौत और 45 घायल, सीएम ने किया मुआवज़े का ऐलान
