Maharajganj News: अन्तिम संस्कार के पैसे बिना 3 दिनों तक सड़ता रहा पिता का शव, मुस्लिम भाइयों ने नाबालिग बच्चों की मदद कर पेश की मिसाल

Maharajganj News:

महराजगंज: Maharajganj News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के महराजगंज से, जहाँ नौतनवा के नगर के राजेन्द्र नगर वार्ड में 3 दिनों तक एक अधेड़ की लाश घर में इसलिये सड़ती रही क्योंकि उसके 2 मासूम नाबालिग बच्चों के पास अपने पिता के अन्तिम संस्कार के पैसे नहीं थे।

यहाँ 3 दिनों तक 2 मासूम बच्चे अन्तिम संस्कार के पैसे के बिना अपने पिता की सड़ती लाश के साथ रात दिन गुज़ार रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस दौरान जब सबने उन बच्चों की तरफ़ से अपना मुँह फेर लिया और मदद की सारी ही उम्मीदें समाप्त हो गयी तो इन 14 व 10 वर्षीय दोनों बेटों ने अपने पिता की लाश को नदी में प्रवाहित करने का निर्णय ले लिया। (Maharajganj News)

 बताया जा रहा है कि जब रविवार की दोपहर दोनों बच्चे अपने पिता के शव को एक ठेले पर रखकर नदी की तरफ़ जाते दिखे तो रास्ते में उनके पड़ोस के वार्ड के एक मुस्लिम सभासद व एक मुस्लिम सभासद प्रतिनिधि ने उन बच्चों की सहायता करने को अपना हाथ बढ़ाया और सम्मान के साथ उन बच्चों के पिता के शव का अन्तिम संस्कार कराया। (Maharajganj News)

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, महराजगंज के राजेन्द्र नगर वार्ड में रेलवे ढाला के समीप एक 50 वर्षीय व्यक्ति लव कुमार पटवा का घर है। उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं। बेटी तो अपनी दादी के साथ पड़ोस के वार्ड में रहती है, जबकि लव कुमार पटवा के दोनों बेटे 14 वर्षीय राजवीर और 10 वर्षीय देवराज पिता के साथ रहते थे। मृतक के बेटे राजवीर ने बताया कि उनकी माँ की भी मृत्यु 1 पूर्व हो चुकी है।

Source: amarujala.com

ये भी पढ़ें: यूपी के बलिया में भाजपा नेता को घसीटते हुए ले गयी पुलिस, इंजीनियर को जूते से पीटने के मामले में हुआ अरेस्ट

You may also like...