Rajasthan Crime News: स्कूल से लौटते समय छात्रा के साथ चलती बस में गैंगरेप, प्राइवेट बस के चालक सहित 3 लोगों ने दिया इस घटना को अंजाम

Rajasthan Crime News:

राजस्थान/बूंदी: Rajasthan Crime News- राजस्थान के बूंदी ज़िले में एक नाबालिग छात्रा के साथ हुई बर्बरता की घटना ने एक बार फ़िर इस समाज को कलंकित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यहाँ स्कूल से घर लौट रही एक छात्रा को रास्ते से अगवा कर लिया गया और इसके बाद उसे एक प्राइवेट बस से जयपुर ले जाकर चलती बस में ही बंधक बनाकर सामूहिक यौन शोषण का शिकार बना लिया गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्ची को बरामद करते हुए 3 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जिनमें एक निर्माण ठेकेदार व एक प्राइवेट बस के चालक और कंडक्टर शामिल हैं।Rajasthan Crime New

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार यह घटना विगत 11 अगस्त को हुई थी, जब वह छात्रा स्कूल से वापस नहीं लौटी तो उसके परिजनों ने जब उसकी काफ़ी खोजबीन की लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने इसकी पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरु किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद छात्रा को बरामद तो कर लिया गया, लेकिन उसकी आप बीती ने सभी को सन्न कर दिया। (Rajasthan Crime News)

छात्रा के अनुसार, “उसे पहले स्थानीय निर्माण कार्य से जुड़े एक ठेकेदार ने अपने झाँसे में लेकर अगवा किया। इसके बाद उसे एक बस से जयपुर ले जाया गया, जहाँ प्राइवेट बस चालक व कंडक्टर ने मिलकर उसे बस के भीतर ही बन्धक बना लिया और उसका यौन शोषण किया।” यह घटना सामने आने के बाद पुलिस ने सबसे पहले ठेकेदार को अरेस्ट किया, और इसके बाद जयपुर में छापेमारी कर बस चालक व परिचालक को भी हिरासत में ले लिया गया। (Rajasthan Crime News)

पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है, जिनमें पॉक्सो एक्ट व गैंगरेप जैसे संगीन आरोप शामिल हैं। जयपुर पुलिस व बूंदी पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही के चलते अपराधी तो पकड़ में आ गये लेकिन छात्रा और परिवार पर जो दुखों का पहाड़ टूटा है उसे बयान करना बहुत मुश्किल है। फ़िलहाल छात्रा की मानसिक स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों द्वारा उसका काउंसलिंग ट्रीटमेंट शुरु कराया गया है। (Rajasthan Crime News)

Source: punjabkesari

ये भी पढ़ें: यूपी में एक फ़र्ज़ी दारोग़ा गिरफ़्तार, 5 वर्ष तक सिपाही, फ़िर खुद प्रमोशन लेकर बना दारोग़ा, 10 वर्षों तक बेवकूफ़ बनाता रहा लोगों को

You may also like...