Kanpur News: कानपुर के एक मामूली से सिक्योरिटी गार्ड को आया 3.14 करोड़ का सीजीएसटी नोटिस
Kanpur News: कानपुर के एक मामूली से सिक्योरिटी गार्ड को आया 3.14 करोड़ का सीजीएसटी नोटि
कानपुर: Kanpur News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के कानपुर से जहाँ एक मामूली से प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड को 3 करोड़ 14 लाख रुपये के बक़ाया का CGST का नोटिस मिला है। नोटिस में लिखा है कि उसके नाम से एक कम्पनी चल रही है, और उस पर 3 करोड़ 14 लाख रुपये का GSTबक़ाया है। यह नोटिस मिलने के बाद सिक्योरिटी गार्ड ओमजी शुक्ला और उसके घर वालों के पैरों के नीचे से मानो ज़मीन खिसक गयी।
अब सेक्युरिटी गार्ड ओमजी शुक्ला और उसका पूरा परिवार परेशान हालात में हैं। क्यूँकि उन्हें तो अब से पहले ऐसी कोई ख़बर ही नहीं थी उसके नाम से किसी ने कोई फ़र्ज़ी कम्पनी चलायी हुई। अब इन परेशान परिवार वालों ने उनके नाम हुए इस फर्जीवाड़े की शिकायत GST विभाग के अधिकारियों और पुलिस से की हैं। (Kanpur News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के नौबस्ता थानाक्षेत्र के हँसपुरम आवास विकास कॉलोनी का है। यहाँ ओमजी शुक्ला नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रह रहा है। जो कि काकादेव के एक कोचिंग में मामूली से सिक्योरिटी गार्ड की करता है। 21 अगस्त को सेक्युरिटी गार्ड ओमजी को CGST का एक नोटिस मिला। इस नोटिस में बताया गया कि उनके नाम से रजिस्टर्ड एक कम्पनी पर 3 करोड़ 14 लाख रुपये का टैक्स बकाया है.।
इस नोटिस को देखते ही सेक्युरिटी गार्ड के होश उड़ गये। इसके बाद परेशान सेक्युरिटी गार्ड ओमजी ने यह बात अपने कुछ पड़ोस के व्यापारियों के साथ से साझा की। उनके जानकर कुछ व्यापारी उसे कानपुर GST कार्यालय लेकर गये और संबंध में सारी बात बतायी। GST आयुक्त ने उन्हें बताया कि यह नोटिस दिल्ली CGST कार्यालय से जारी हुआ है और इसका जवाब भी वहीं भेजा जाना है। (Kanpur News)
इस सम्बंध में परेशान सिक्योरिटी गार्ड ओमजी शुक्ला का कहना है कि उन्होंने इस फ़र्ज़ीवाड़े की शिकायत सम्बंधित अधिकारियों से कर दी है, और उन्होंने इस नोटिस का जवाब भी सम्बंधित अधिकारियों को भेज दिया है। सेक्युरिटी गार्ड का कहना है कि जिस ने भी मेरे दस्तावेज़ों का ग़लत प्रयोग करके कम्पनी बनायी है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही होनी चाहिये।
सेक्युरिटी गार्ड ओमजी शुक्ला का कहना है कि “मेरे नाम से किसी ने कम्पनी बनाकर लगभग 17 करोड़ रुपये का कपड़ो का बिजनेस किया है, और उन लोगों ने टैक्स भी नहीं भरा है। और अब उन्हें इसी टैक्स को भरने के लिये दिल्ली CGST कार्यालय से यह नोटिस भेजा गया है।” सेक्युरिटी गार्ड ओमजी शुक्ला की माँग है कि इस मामले की जाँच कराकर मुझे न्याय दिया जाये, यदि उन्हें न्याय न मिला तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक करेंगे। (Kanpur News)
हालाँकि देखा जाये तो यह फ़र्ज़ीवाड़ा सिर्फ़ इसी मामूली से सेक्युरिटी गार्ड के साथ ही नहीं हुआ। इससे पहले भी ऐसे बहुत से मामले सामने आ चुके हैं। इसलिये अपने डाक्यूमेंट्स को लेकर सभी लोगों को बहुत सतर्क रहने की ज़रूरत है। क्योंकि कुछ ग़लत लोग आपके ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स का ग़लत प्रयोग कर ऐसा फ़र्ज़ीवाड़ा कर रहे हैं। (Kanpur News)
न्यूज़ स्रोत: News18
ये भी पढ़ें: यूपी का 71 वर्षीय बुज़ुर्ग गुवाहाटी में गिरफ़्तार, अपनी 26 वर्षीय फेसबुक मित्र से मिलने गया था
Related posts:
Gorakhpur Crime: गोरखपुर में 2 नाबालिग भाइयों की गला काटकर हत्या, निःवस्त्र अवस्था में मुँह में कपड़े ठूँसे मिले
Friday January 24, 2025Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिये धमाके
Saturday February 1, 2025Agra News: आगरा में 42 वर्षीय व्यक्ति के साथ 18 वर्षीय युवती का मिला शव, शवों के पास ही पड़ा मिला लाइसेंसी रिवॉल्वर
Friday January 17, 2025Bhilwara News: मुस्लिम व्यक्ति ने बेटे की तरह किया हिन्दू महिला का अन्तिम संस्कार, बोला फ़िर से खो दिया मैंने अपनी माँ को.., आपको भी भावुक कर देगी ये ख़बर
Monday September 15, 2025