Kaushambi Crime News: यूपी में 10 वीं पास झोलाछाप डॉक्टर ने कर दिया महिला की बच्चेदानी का आपरेशन, महिला की मौत

Kaushambi Crime News: यूपी में 10 वीं पास झोलाछाप डॉक्टर ने कर दिया महिला की बच्चेदानी का आपरेशन, महिला की मौत

कौशांबी: Kaushambi Crime News- उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जनपद में 10 वी पास एक झोलाछाप डॉक्टर के ग़लत आपरेशन से एक विवाहिता की मौत हो गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जब ग़लत आपरेशन के बाद विवाहिता की हालत बिगड़ गयी तो झोलाछाप डॉक्टर उसे कमीशन के चक्कर में प्राइवेट हॉस्पिटल्स का चक्कर लगवाता रहा। लेकिन इसी बीच महिला की मौत हो गयी। इसके बाद ग़ुस्साये परिजन महिला का शव लेकर सदर कोतवाली पहुँचे और आरोपी कथित डॉक्टर के विरुद्ध मुक़दमा कराने जाने के लिये हँगामा करने लगे।

Kaushambi Crime News

पुलिस ने मृतक महिला के पीड़ित परिजनों से तहरीर लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। वहीं जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने आरोपी झोलाछाप के क्लीनिक के रजिस्ट्रेशन आदि की जाँच शुरु कर दी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जनपद के करारी क्षेत्र के कबरहा निवासी हरिश्चंद्र लोधी पुत्र स्वर्गीय राम विशाल ने बताया कि 26 अगस्त को उसकी 35 वर्षीय पत्नी कौशिल्या देवी की अचानक तबियत ख़राब हो गयी। हरिश्चंद्र लोधी अपनी पत्नी के उपचार के लिये सदर कोतवाली क्षेत्र के दीवर कोतारी स्थित एक क्लीनिक आया तो यहाँ पर उसे सुरेमन नाम का व्यक्ति मिला। आरोप है कि सुरेमन ने स्वयं को डॉक्टर बताते हुए महिला को भर्ती कर लिया ।( Kaushambi Crime News)

महिला की कुछ जाँच कराने के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने हरिश्चंद्र लोधी को बताया कि आपकी पत्नी की बच्चेदानी में दिक्कत है और इसका तो आपरेशन करना पड़ेगा । इसके बाद कथित डॉक्टर ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर महिला का आपरेशन कर दिया। लेकिन आपरेशन के कुछ ही देर बाद महिला की स्तिथि बिगड़ने लगी तो कथित डॉक्टर सुरेमन ने महिला को एंबुलेंस से कई हॉस्पिटल्स में ले गया लेकिन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला की उपचार के बाद मौत हो गयी। ( Kaushambi Crime News)

मृतक महिला के पीड़ित हरिश्चंद्र के अनुसार, जब गम्भीर हालत में वे पत्नी को अन्य हॉस्पिटल्स में ले गया तो वहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उसकी पत्नी की बच्चेदानी का ग़लत आपरेशन किया गया है, इसलिये उसकी पत्नी कौशिल्या की जान बचना मुश्किल है। लेकिन परिजनों की स्वीकृति मिलने के बाद उपचार शुरु हुआ, और गुरुवार की सुबह उसकी पत्नी की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजन महिला के शव लेकर सदर कोतवाली पहुँचे और दोषी झोलाछाप डॉक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज कराने के लिये हँगामा करने लगे। पुलिस ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।।( Kaushambi Crime News)

Source jagran.com

ये भी पढ़ें: अजब ग़ज़ब- जिसने लड़की का रेप किया बाल विकास अधिकारी ने पीड़िता को उसी के घर दोबारा भेजा जहाँ आरोपी ने फ़िर किया रेप

You may also like...