Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत, मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के हुए आदेश
Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत, मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के हुए आदेश
ग्वालियर: Gwalior Crime News- मध्य प्रदेश की जौरासी पुलिस चौकी की पुलिस कस्टडी में एक 62 वर्षीय मुस्लिम बुज़ुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालात में मौत होने की ख़बर है। मृतक का नाम इक़बाल ख़ान निवासी भांडेर (जनपद दतिया) बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश दे दिये हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जौरासी चौकी प्रभारी पूनम कटारे को सूचना मिली थी कि एक अर्टिगा कार जिसकी पंजीकरण संख्या UP93 CF 3590 थी, इस में 5 व्यक्ति पुराने नोटों के साथ ग्वालियर से डबरा हाई-वे होते हुए दतिया की तरफ़ जा रहे हैं। पुलिस ने जब इनकी घेराबन्दी करके इस कार को रोककर तलाशी ली गयी तो कार में से पुराने 500-500 रुपये के 3 लाख रुपये के नोट बरामद किये गये। इसके बाद पुलिस इन पाँचो व्यक्तियों को चौकी लेकर आयी और इनसे पूछताछ शुरु की। (Gwalior Crime News)
लेकिन इस दौरान भांडेर (जनपद दतिया) निवासी इक़बाल ख़ान का अचानक स्वास्थ्य बिगड़ गया। तत्काल पुलिस उसे डबरा सिविल हॉस्पिटल लेकर गयी, जहाँ से उसे चिकित्सकों ने ग्वालियर जयारोग्य हॉस्पिटल रेफ़र कर दिया। लेकिन इक़बाल ख़ान की रास्ते में ही मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही इक़बाल ख़ान के परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने भांडेर गाँव ले गये। (Gwalior Crime News)
वहीं इस घटना के सम्बंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि “मृतक का पोस्टमार्टम कराया जायेगा और जाँच पूरी पारदर्शिता से की जायेगी। साथ ही इक़बाल ख़ान के साथ मौजूद उन चारों व्यक्तियों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह का कहना है कि इस मामले की मजिस्ट्रियल जाँच की जायेगी, और यदि कोई दोषी पाया गया तो होगी उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। (Gwalior Crime News)
Source: mp.punjabkesari
ये भी पढ़ें: एक NRI महिला के 15 कथित पति पंजाब से पहुँचे इंग्लैंड, जानकर राजपुरा निवासी पति के होश उड़े
Related posts:
Mumbai Crime News: नौसेना चौकी पर सन्तरी की ड्यूटी कर रहे अग्निवीर से सेना की वर्दी में आया व्यक्ति राइफ़ल और मैगज़ीन लेकर फ़रार, मचा हड़कम्प
Tuesday September 9, 2025Ujjain Boldozer Action: उज्जैन के महाकाल मन्दिर के समीप मस्जिद सहित मुस्लिमों के 250 घरों पर चला बुलडोज़र
Hamirpur Crime news: यूपी के हमीरपुर की गैंगरेप पीड़िता की हॉस्पिटल में मौत, दोनों आरोपी अरेस्ट, गर्भवती थी युवती
Wednesday September 10, 2025Aligarh Crime News: बाइक शोरूम के मालिक की हत्या कराने वाली अखिल भारत हिन्दू महासभा की पूजा शकुन पांडेय की तलाश में जुटी अलीगढ़ पुलिस
Tuesday September 30, 2025