Kalash Stolen From Red Fort: दिल्ली के लाल किला परिसर से सोना और हीरे जड़ा करोड़ों का कलश हुआ चोरी, मचा हड़कम्प

Kalash Stolen From Red Fort: दिल्ली के लाल किला परिसर से सोना और हीरे जड़ा करोड़ों का कलश हुआ चोरी, मचा हड़कम्प

नई दिल्ली: Kalash Stolen From Red Fort- एक बड़ी ख़बर देश की राजधानी दिल्ली से, जहाँ ऐतिहासिक लाल किला परिसर में जैन धार्मिक आयोजन के दौरान लाल किला परिसर से लगभग 1 करोड़ रुपये मूल्य के कलश चोरी हो गयी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह कलश 760 ग्राम सोने से बना था और इसमें 150 ग्राम के हीरे और पन्ना भी जड़े हुए थे। व्यवसायी सुधीर जैन प्रतिदिन पूजा के लिये इस कलश को लाल किला परिसर में लाते थे।

Kalash Stolen From Red Fort

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह कलश की बड़ी चोरी बुधवार को उस समय हुई जब इसी कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में दिल्ली के हवाले से बताया जा रहा है कि स्वागत की अफ़रा-तफरी के बीच ही मंच से यह कलश ग़ायब हो गया। दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि CCTV फुटेज में एक संदिग्ध की गतिविधियां दर्ज हुई हैं। अधिकारियों ने संदिग्ध की पहचान कर ली है, और जल्द ही आरोपी की अरेस्टिंग की सम्भावना जतायी है।

कार्यक्रम के आयोजक पुनीत जैन ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि “बुधवार को यह चोरी हुई थी। पूजा अर्चना के बाद जब व्यवसायी सुधीर जैन उठकर आये तो तब पता चला कि उनका बैग ही ग़ायब हो गया है। इसी बैग में कलश और पूजा से सम्बंधित सामान था।” घटना के समय के CCTV पुलिस को सौंप दिये गये हैं। पुलिस अपनी ओर से प्रयास में लगी हुई है। ((Kalash Stolen From Red Fort))

कलश चोरी करने वाले संदिग्ध व्यक्ति को लेकर व्यवसायी पुनीत जैन ने दावा किया कि “उसने पहले भी 3 मन्दिरों को टारगेट किया था, जिस में जैन लाल मन्दिर भी है।” बता दें कि जैन समुदाय का यह धार्मिक आयोजन लाल किला परिसर में 15 अगस्त से चल रहा है, और 9 सितम्बर तक जारी रहेगा। यह घटना इस प्रतिष्ठित स्मारक में सुरक्षा व्यवस्था पर गम्भीर सवाल उठा रही है। (Kalash Stolen From Red Fort)

बता दें कि यह ऐसी कोई पहली बार नहीं है जब लाल किले में सुरक्षा चूक की ख़बर सामने आयी है। इससे पूर्व भी स्वतन्त्रता दिवस से पहले सुरक्षा अभ्यास के दौरान लगाये गये एक नक़ली बम का पता लगाने में विफ़ल रहने के कारण कॉन्स्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल सहित दिल्ली पुलिस के 7 कर्मियों को निलम्बित कर दिया गया था।

Source: khaskhabar

ये भी पढ़ें: ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत, मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के हुए आदेश

You may also like...