Indore News: एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के हमले से घायल हुई एक और नवजात बच्ची की मौत, चूहे कुतर गये थे नवजात बच्ची की 3 उँगलियाँ…
इंदौर: Indore News- मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित (MY) हॉस्पिटल (महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल) में चूहों के हमले से घायल 2 नवजात बच्चों की मौत के मामले ने मध्यप्रदेश सहित पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। अब इस मामले में फ़िर एक नया मोड़ सामने आया है। यहाँ नवजात बच्चों पर चूहों के हमले की इस घटना की सच्चाई छुपाने वाले हॉस्पिटल प्रबंधन का एक और बड़ा झूठ बेनकाब हो गया है। क्योंकि हॉस्पिटल प्रबन्धन का दावा था कि चूहों ने बच्चों को नहीं कुतरा, जबकि चूहों ने सिर्फ़ मामूली सा हमला ही नहीं किया था बल्कि एक नवजात बच्ची की 3 उंगुलियों को पूरी तरह से कुतरकर खा भी गये थे।

पीड़ित अभिभावकों का आरोप है कि हॉस्पिटल प्रबन्धन ने अब तक बच्ची के माता और पिता से भी यह बात छिपायी रखी। लेकिन जब शनिवार को लोगों ने 6 घण्टो तक धरना प्रदर्शन किया तब जाकर प्रशासन ने दोषियों पर एफआईआर, अधीक्षक को सस्पेंड करने व मृत बच्ची के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवज़ा देने का आश्वासन। माना जा रहा है कि यदि चूहों के कुतरने से बच्ची को इन्फेक्शन न होता तो मासूम की जान बच सकती थी। (Indore News)
बताया तो यहाँ तक भी जा रहा है कि इस हादसे में मृत बच्ची को हॉस्पिटल प्रबन्धन लावारिस बताकर उसका अन्तिम संस्कार करने की भी तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही बच्ची के माता और पिता धार जनपद से इंदौर हॉस्पिटल पहुँच गये। इनके साथ जयस संगठन के कार्यकर्ता भी हॉस्पिटल आये और इन्होंने हॉस्पिटल प्रबन्धन के विरुद्ध नारेबाज़ी करते हुए धरना प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। (Indore News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, जयस कार्यकर्ताओं की तरफ़ से इस हादसे में मृत दोनों आदिवासी बच्चों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये का मुआवज़ा देने व हॉस्पिटल प्रबंधन के विरुद्ध ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज करने की माँग की गयी थी। (Indore News)
न्यूज़ स्रोत: news18
ये भी पढ़ें: गुजरात के पावागढ़ मंदिर में रोपवे ट्रॉली हादसा: 6 मृत, 4 घायल
