Punjab Flood Update: पंजाब में बाढ़ से मृतकों की संख्या का आंकड़ा 50 पार, फ़सलें तबाह, सरकार ने फ़सलों के मुआवज़े की घोषणा
Punjab Flood Update: पंजाब के कईं जनपदों में 3.87 लाख से अधिक लोग बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक़ यहाँ लगभग 1.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फ़ैली फ़सलों को बड़ा भारी नुकसान पहुँचा है….
पंजाब: Punjab Flood Update- पंजाब में बाढ़ की स्थिति अभी भी भयावह बनी हुई है। हालाँकि फ़िलहाल पंजाब में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन बाढ़ का असर अभी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पिछले 24 घण्टों में पंजाब के मानसा, मोगा व पटियाला जनपदों में और 3 लोगों की मृत्यु होने के बाद कुल अब मृतकों की संख्या का आंकड़ा 51 तक जा पहुँचा है।
इस बाढ़ से अब तक पंजाब के कई जनपदों में 3.87 लाख से अधिक लोग बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। एक अनुमान के मुताबिक़ यहाँ लगभग 1.84 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में फ़ैली फ़सलों को बड़ा भारी नुकसान पहुँचा है। अब सरकार ने पंजाब में फ़सलों के मुआवज़े सहित राहत के लिये कई अहम निर्णय लिये हैं। पंजाब मन्त्री मण्डल ने पंजाब के किसानों को बड़ी राहत देते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिये 20 हज़ार रुपये प्रति एकड़ का मुआवज़ा देने की घोषणा की है। (Punjab Flood Update)
साथ ही ‘जिहदा खेत, ओस दी रेत’ योजना को भी स्वीकृति दे दी गयी है, जिसके अंतर्गत किसान बाढ़ के बाद उनके खेतों में जमा रेत को निकालकर बेच पायेंगे। इससे किसानों को नुकसान की कुछ भरपायी होने में सहायता मिल सकेगी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि “पंजाब के कईं बाढ़ प्रभावित गाँवो में जल स्तर घटने से स्थिति में अब कुछ सुधार दिखने मिलने लगा है। (Punjab Flood Update)
मीडिया रिपोर्ट्स में अधिकारियों के हवाले से बताया जा रहा है कि व्यास नदी पर बने पोंग बाँध का जल स्तर भी अब घटकर 1,390.74 फीट रह गया है, जबकि एक दिन पूर्व यह 1,392.20 फीट पर था। अब पोंग बाँध में जल का प्रवाह रविवार के 36,968 के क्यूसेक से घटकर 34,580 क्यूसेक रह गया। वहीं बहिर्वाह भी 90 हज़ार क्यूसेक से घटकर 76,008 क्यूसेक दर्ज किया गया है। (Punjab Flood Update)
वहीं पंजाब के भाखड़ा नंगल बाँध में भी अब जलस्तर घटकर 1,677.2 फीट रह गया है। हालाँकि निरन्तर निगरानी व जल स्तर में कमी से बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में कुछ थोड़ी सी राहत की उम्मीद जतायी जा रही है। उधर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में राजस्व मन्त्री हरदीप सिंह मुँडिया ने बताया कि “बाढ़ से अब तक 1,84,938 हेक्टेयर क्षेत्र में फ़सलें पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं। अभी लोगों के घरों व पशुधन की हानि का आंकलन अभी जारी है।” (Punjab Flood Update)
Source: abplive.com
Related posts:
Bijnor Leopard Attack: बिजनोर में तेंदुए ने मासूम बच्ची को मार डाला, घर से मात्र 20 मीटर दूरी से ही बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ
Ranchi DJ Sound Pollution: साहब डीजे की तेज़ आवाज़ ने मेरी बेटी को मार डाला, 2 माह की मासूम बच्ची की मौत से आहत पिता पहुँचा थाने
Saturday September 20, 2025Indore News: एमवाई हॉस्पिटल में चूहों के हमले से घायल हुई एक और नवजात बच्ची की मौत, चूहे कुतर गये थे नवजात बच्ची की 3 उँगलियाँ...
Sunday September 7, 202511 People Drowned In Agra River: आगरा में दुर्गा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, नदी में बहे 11 लोग अब तक 3 की हुई मौत बाक़ी की तलाश जारी
Friday October 3, 2025