Aligarh Lizard Found In Food: अलीगढ़ में ठेले पर कचौड़ी खा रहे व्यक्ति की सब्ज़ी में मिली छिपकली, ग्राहकों ने किया हँगामा
Aligarh Lizard Found In Food: घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो में सड़क किनारे लगे ठेले और खाने की प्लेट में मरी हुई छिपकली भी दिख रही है
अलीगढ़: Aligarh Lizard Found In Food- यूपी के अलीगढ़ जनपद के अतरौली में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है। यहाँ फुटपाथ पर लगे एक ठेले पर जब लोग बड़े चाव से कचौड़ी और सब्ज़ी खा रहे थे तो इस दौरान एक व्यक्ति की सब्ज़ी में अचानक से एक मरी हुई छिपकली निकल आयी। इसके बाद वहाँ मौजूद कचौड़ी सब्ज़ी खा रहे सभी लोग घबरा गये और ठेले वाले के साथ झगड़ने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।
हालाँकि पहले तो ठेले वाला अपनी ग़लती मानने के को तैयार न हुआ लेकिन भारी विरोध और बढ़ता हँगामा देख फ़िर कहने लगा कि “ऊपर पेड़ है और नीचे दुकान है, शायद पेड़ से ही छिपकली गिर गयी होगी।” लेकिन ठेले वाले के इस तर्क से लोग और ज़्यादा नाराज़ हो गये। लोगों ने कहा कि यहाँ तो दीवार है, फ़िर ठेले पर रखी सब्ज़ी में छिपकली कैसे गिर सकती है? हालाँकि इसके बाद ठेले वाले ने घबराकर लोगों से माफ़ी माँग ली। (Aligarh Lizard Found In Food)
लेकिन देखा जाये तो यह मामला बहुत बड़ा था। क्योंकि छिपकली में भी एक ज़हर की पोटली होती है, अगर खाना बनाते हुए सब्ज़ी में गिरी छिपकली की वह ज़हरीली फूट जाती तो वह ज़हर सब्ज़ी में मिल जाता और एक बड़ी घटना हो सकती थी। यहाँ ग़नीमत यह रही कि सब्ज़ी में मरी हुई छिपकली गली या कटी हुई नहीं थी। (Aligarh Lizard Found In Food)
इस पूरी घटना का एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस वीडियो में सड़क किनारे लगे ठेले और खाने की प्लेट में मरी हुई छिपकली भी दिख रही है। यह वीडियो अब ख़ूब वायरल हो रहा है। इस पोस्ट को अलीगढ़ पुलिस को भी टैग किया गया है जिसमें पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगायी गयी है। (Aligarh Lizard Found In Food)
अलीगढ़ पुलिस ने भी इस वायरल वीडियो पर जवाब देते हुए कहा कि “यह मामला खाद्य विभाग से जुड़ा हुआ है इसलिये खाद्य विभाग में भी शिकायत करें।” हालाँकि पुलिस का कहना है कि उनके थाने में इस संबंध में अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, यदि कोई लिखित शिकायत मिलती है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। (Aligarh Lizard Found In Food)
Source: amarujala.com
ये भी पढ़ें: यूपी के हमीरपुर की गैंगरेप पीड़िता की हॉस्पिटल में मौत, दोनों आरोपी अरेस्ट, गर्भवती थी युवती
Related posts:
Romanian Girl Body Found In Varanasi: वाराणसी में बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में पढ़ रही रोमानिया की युवती का शव मिला, BHU में इन्डियन फिलॉसफ़ी में PHD कर रही...
Saturday September 13, 2025UP News: अजब ग़ज़ब- जब एक युवक ने पेट दर्द की शिकायत के चलते कराया अल्ट्रासाउंड तो रिपोर्ट में निकल गया था प्रेगनेंट
Saturday January 18, 2025Moradabad Viral News: पत्नी को दूसरे व्यक्ति के साथ कार में देख पति बोनट पर लटका, कई किलोमीटर तक दौड़ती रही कार
Thursday January 16, 2025Bulandshahr News: छोटी सी परचून की दुकान वाले को आयकर विभाग ने भेजा 141 करोड़ रुपये का नोटिस, दुकानदार के उड़े होश
Monday September 1, 2025