Lucknow Bus Accident: लखनऊ में टैंकर को बचाने के चक्कर में पुल से नीचे जा गिरी तेज़ रफ़्तार रोडवेज़ बस, 4 यात्रियों की मौत और कई घायल
Lucknow Bus Accident: लखनऊ में टैंकर को बचाने के चक्कर में पुल से नीचे जा गिरी तेज़ रफ़्तार रोडवेज़ बस, 4 यात्रियों की मौत और कई घायल
लखनऊ: Lucknow Bus Accident- लखनऊ के काकोरी में गोलाकुआँ के समीप एक तेज़ गति में जा रही रोडवेज़ बस सड़क किनारे खड़े टैंकर को बचाने के चक्कर में कई बाइक सवारों को टक्कर मारती हुई सीधे पुल से नीचे गिरी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि एक दर्ज़न से अधिक लोग घायल हो गये। हादसे के बाद पुलिस और दमकल कर्मियों टीम घटनास्थल पर पहुँची और बचाव कार्य में जुट गयी। हादसे में घायल लोगों को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि हरदोई की ओर से क़ैसर बाग डिपो की एक रोडवेज़ बस सवारी लेकर आ रही थी। गोलाकुआँ के समीप एक जगह पर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था, और पेड़ लगाये गये जा रहे थे।इन पेड़ों में टैंकर से पानी डाला जा रहा था। टैंकर चालक टैंकर को सड़क किनारे खड़ा कर कहीं चला गया था। इतने में पीछे से तेज़ गति में आ रही एक रोडवेज़ बस को बचाने के चक्कर में रोडवेज़ बस चालक द्वारा बस को मोड़ते समय 4,5 मोटरसाइकिलों को टक्कर मारते हुए सीधा पुल से 25 फीट गहरे नाले में जा गिरी। (Lucknow Bus Accident)
इस हादसे में बाइक सवार सहित एक दर्ज़न से अधिक लोग घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलते ही काकोरी, मलिहाबाद, दुबग्गा सहित कईं थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने स्थानीय लोगों और दमकल कर्मियों की सहायता से बचाव कार्य शुरु किया। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिये हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहाँ पर 4 डॉक्टरों ने लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, कईं गम्भीर लोगों सहित बाक़ी घायलों का उपचार जारी है। (Lucknow Bus Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों के हवाले से बताया जा रहा है कि हादसे का प्रमुख कारण स्ट्रीट लाइट न लगी होना है। बस तेज़ गति में थी, यदि स्ट्रीट लाइटें लगी होती तो बस चालक को टैंकर दूर से ही दिख जाता। जिससे शायद हादसा होने से बच जाता है। (Lucknow Bus Accident)
Source: jagran.com
ये भी पढ़ें: देश में एक और 650 करोड़ का टैक्स रिफंड का घोटाला आया सामने, सीमा हैदर और सचिन मीणा का नाम हुआ इस्तेमाल
Related posts:
Los Angeles Fire: अमरीका के कैलिफोर्निया में फ़ैली आग में अब तक 16 की मौत, डोनाल्ड ट्रम्प ने बतायी अमेरिकी इतिहास की सबसे भयानक त्रासदी
Sunday January 12, 2025Lucknow Leopard Viral Video: लखनऊ में शादी समारोह में दूल्हे से पहले तेंदुए ने मारी एंट्री, मचा हड़कम्प
Meerut News: मेरठ में गिरायी जा सकती है रैपिड कार्य में बाधा बन रही एक मस्जिद, मस्जिद की बिजली काटी, जुमे की नमाज़ को लेकर प्रशासन अलर्ट
Friday February 21, 2025Ghaziabad News: ग़ाज़ियाबाद में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक में लगी भीषण आग, 3 किलोमीटर दूर तक सुनाई दिये धमाके
Saturday February 1, 2025