Bull Climbed On Water Tank: यह हैरान कर देने वाली घटना अजमेर के केकड़ी क्षेत्र के गाँव टांकावास की है। यहाँ शनिवार की शाम लगभग 05:00 बजे गाँव वालों ने देखा कि एक सांड पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है। यह टंकी लगभग 60 फीट ऊँची है…
अजमेर: Bull Climbed On Water Tank- एक हैरान कर देने वाली ख़बर आयी है राजस्थान के अजमेर जनपद से जहाँ एक सांड लगभग 60 फीट ऊँची पानी की टंकी पर चढ़ गया। इस सांड को बीती शनिवार की शाम से लेकर पूरी रात तक नीचे उतारने के लिये प्रशासन व ग्रामीणों ने प्रयास किया लेकिन नीचे नहीं उतरा। और अगले दिन रविवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने से पूर्व ही सांड खुद नीचे उतरकर चला गया। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह हैरान कर देने वाली घटना अजमेर के केकड़ी क्षेत्र के गाँव टांकावास की है। यहाँ शनिवार की शाम लगभग 05:00 बजे गाँव वालों ने देखा कि एक सांड पानी की टंकी पर चढ़ा हुआ है। यह टंकी लगभग 60 फीट ऊँची है, और इस टंकी से पूरे गाँव के घरों में पानी की सप्लाई होती है। टंकी के ऊपर सांड को चढ़ा देख बड़ी संख्या में गाँव के लोग मौक़े पर जमा हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल प्रशासन को दी। (Bull Climbed On Water Tank)
सूचना पाकर सावर थाना पुलिस, पटवारी व सिविल डिफेंस की टीमें मौक़े पर पहुँची। इस दौरान रेस्क्यू टीम ने टंकी की सीढ़ियों के रास्ते सांड तक पहुँचने का भरसक प्रयास किया, लेकिन जब सांड नीचे कूदने का प्रयास करने लगा तो मौक़े की नज़ाकत को देखते हुए रेस्क्यू टीम को पीछे हटना पड़ा। इसके बाद रेस्क्यू टीम ने उच्च अधिकारियों को अजमेर से एक बड़ी क्रेन मँगवाने का निर्णय लिया। (Bull Climbed On Water Tank)
इसके बाद उपखण्ड अधिकारी आस्था शर्मा भी मौक़े पर पहुँची लेकिन क्रेन के पहुँचने तक रात हो चुकी थी। इसलिये अँधेरा होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को सुबह होने तक के लिये टालना पड़ा। और इसकी निगरानी के लिये सिविल डिफेंस की एक टीम को मौक़े पर तैनात कर दिया गया। लेकिन जब रविवार की सुबह रेस्क्यू की तैयारी शुरू हुई तो पता चला कि सांड तो रात के अंधेरे में खुद ही सुरक्षित नीचे उतरकर कहीं जा चुका था, जिसके बाद सभी ने राहत की साँस ली। (Bull Climbed On Water Tank)
Source: uttamhindu

