Bareilly Viral Video: जब बरेली में अचानक चलती ट्रेन से उड़ने लगे नोट लोग, नोट लूटने के लिये रेलवे ट्रैक पर जुट गयी भीड़
बरेली: Bareilly Viral Video- उत्तर प्रदेश के बरेली का सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें लखनऊ से बरेली जा रही एक ट्रेन में बैठा एक यात्री अचानक उठा और मठिया मन्दिर के समीप चलती ट्रेन की खिड़की से नोट हवा में उड़ाने लगा। हवा में नोट उड़ते देख लोग हैरान रह गये और नोट लूटने में लग गये। यह अजीब नज़ारा देख रेलवे अधिकारियों में भी हड़कम्प मच गया।

हालाँकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो की सच्चाई की हम पुष्टि तो नहीं करते हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि “वह ट्रेन यात्री एक एक थैला लिये आराम से ट्रेन की सीट पर बैठा हुआ था। लेकिन जैसे ही ट्र्रेन मठिया मन्दिर के समीप पहुँची तो वह व्यक्ति उठा और खिड़की से 100 और 500 के नोट बाहर फेंकने लगा। हवा में नोट उड़ते देख लोग पहले तो बड़े हैरान हुए लेकिन देखते ही देखते उन नोटों को लूटने के लिये भीड़ रेलवे ट्रैक पर जमा हो गयी। (Bareilly Viral Video)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, मौक़े पर मौजूद लोगों का कहना है कि “यें नोट असली थे। हालाँकि रात का समय में अधिक भीड़ होने के कारण यह पुष्टि नहीं हो पायी कि यें नोट असली ही थे या नक़ली। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस सम्बंध में फ़रीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम के हवाले से बताया जा रहा है कि उन्हें इस घटना की पहले से कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन पुलिस को इस संबंन्ध में अब कई फ़ोन कॉल्स आ रही हैं तो अब इस मामले की जाँच की जा रही है। (Bareilly Viral Video)
समाचार स्रोत: News18
