Etawah News: घटना 17 सितम्बर की देर रात की है, जब पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर सिविल हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड के एक डॉक्टर और एक कंपाउंडर को इसलिये ज़बरदस्ती उठा ले गये…
इटावा: Etawah News- यूपी के इटावा में जब एसएसपी की माँ की तबीयत बिगड़ गयी तो पुलिस वाले देर रात सिविल हॉस्पिटल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर और एक कंपाउंडर को ज़बरदस्ती उठा ले गये। जिसके विरोध स्वरूप स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने OPD की सेवाओं को 2 घंटे तक बन्द रखा। रखी। इसके बाद 2 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, घटना 17 सितम्बर की देर रात की है, जब पुलिस कर्मियों ने कथित तौर पर सिविल हॉस्पिटल की इमरजेंसी वार्ड के एक डॉक्टर और एक कंपाउंडर को इसलिये ज़बरदस्ती उठा ले गये कि एसएसपी साहब की माँ अचानक बीमार हो गयी और उपचार के लिये ही पुलिस कर्मियों ने यह अपराध कर दिया। (Etawah News)
हॉस्पिटल के स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस घटना पर रोष व्यक्त करते हुए 2 घण्टे तक OPD की सेवाओं को बन्द कर दिया। इनका आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार किया है। इसके बाद मामला तूल पकड़ता देखए सएसपी साहब के निर्देश पर इन पुलिस कर्मियों ने अपने किये पर माफ़ी माँगी। (Etawah News)
इस सम्बंध में इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए के सामने स्पष्ट किया कि उन्होंने तो पुलिस कर्मियों को सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर को नहीं बल्कि किसी प्राइवेट डॉक्टर को लाने के लिये कहा था।” एसएसपी ने अपने पुलिस कर्मियों की इस ग़लती पर निराशा व्यक्त करते हुए मामले की जाँच शुरु करा दी है। इस मामले 2 सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। (Etawah News)
Source: punjabkesari
ये भी पढ़ें: जब मुज़फ़्फ़रनगर पहुँचा 8.2 फीट लम्बा लड़का, देखने को उमड़ी लोगों की भीड़, सहारनपुर निवासी है ये लड़का करण सिंह
