Hapur News: हापुड़ के एक युवक के ऑपरेशन के दौरान पेट से निकले बड़ी संख्या में चम्मच और टूथब्रश

Hapur News: सचिन नाम का यह युवक नशे का आदी था, जिसे नशे की लत से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से बुलंदशहर के एक नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब उसके शरीर को नशे की ज़रूरत होती थी तो…

हापुड़: Hapur News- एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जनपद से, जहाँ सचिन नाम के एक युवक के पेट में 49 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 नोकदार पेन निकाले गये हैं। एक व्यक्ति के पेट में इतना सारा स्टील और प्लास्टिक देख ऑपरेशन करने वाले डॉक्टरों भी हैरान रह गये।

Hapur News

Image पर क्लिक करके वीडियो न्यूज़ देखें

बताया जा रहा है कि सचिन नाम का यह युवक नशे का आदी था, जिसे नशे की लत से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से बुलंदशहर के एक नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया था। लेकिन जब उसके शरीर को नशे की ज़रूरत होती थी तो वह इस क़दर परेशान हो जाता था कि ग़ुस्से में वह स्टील के चम्मच, टूथपेस्ट और पेन जैसी जो भी वस्तु दिखती तो वह उन्हें निगल लेता था। (Hapur News)

इस बीच जब युवक की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे उपचार के लिये हापुड़ के एक हॉस्पिटल ले जाया गया। जब डॉक्टरों ने युवक के पेट की जाँच की तो जाँच में युवक के पेट के अन्दर कुछ मेटल जैसी चीज़ें दिखी। इसके बाद बिना देरी किये जब डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन किया तो युवक के पेट में से एक या दो चम्मच नहीं बल्कि 49 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन निकले। (Hapur News)

देखें यह हैरान कर देने ख़बर का वीडियो।

Source: tv9hindi.com

ये भी पढ़ें:  OMG! नवजात बच्चे के मुँह में पत्थर ठूसकर फेवीक्विक से चिपका दिये होंठ और जाँघे, फ़िर पत्थरों के नीचे दफ़ना दिया। एक कलयुगी माँ ने ही की यह क्रूरता

Related posts:

You may also like...