Youth Dies In Train Rush: कितनी हृदय विदारक घटना है कि ट्रेन की खचाखच भीड़ में मजदूर का दम घुटने से मौत हो गयी है। जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह के अनुसार, यात्री की हार्ट अटैक के चलते मौत होने की जानकारी सामने आ रही है…
Youth Dies In Train Rush: दीपावली और छठ पूजा मनाने के लिए दूर-दूर रहने वाले लोग घर वापस लौट रहे हैं। जिसके चलते ट्रेनों के जनरल कोच से लेकर एसी कोच तक में पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। शनिवार को दीपावली पर अपने घर वापस लौट रहे मजदूर की कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर वडोदरा गोरखपुर विशेष ट्रेन के जनरल कोच में मौत हो गयी।

कितनी हृदय विदारक घटना है कि ट्रेन की खचाखच भीड़ में मजदूर का दम घुटने से मौत हो गयी है। GRP प्रभारी ओम नारायण सिंह के अनुसार, यात्री की हार्ट अटैक के चलते मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। मृतक की पहचान कुशीनगर पडरौना के रविन्द्र नगर धरमपुर बुज़ुर्ग 34 वर्षीय निवासी ज्ञानेन्द्र मार गोंड के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ज्ञानेन्द्र मार गौंड गुजरात के बड़ोदरा में निर्माण कम्पनी में मजदूरी करने का कार्य करता था। उसके परिवार में पत्नी रानी, 8 माह का बेटा देवेश है। परिजनों के परिजनों के अनुसार, 2 वर्ष पूर्व ही युवक ज्ञानेन्द्र जी शादी हुई थी। भाई जैनेंद्र और पीयूष के अनुसार, दीपावली पर घर आने के लिए ज्ञानेन्द्र निवार को वडोदरा गोरखपुर विशेष ट्रेन के जनरल कोच में सवार हुआ था। उसके साथ मिंटू पाल व श्रीप्रसाद भी थे।
जनरल कोच में ज्यादा भीड़ होने के चलते ज्ञानेन्द्र को बड़ी परेशानी सी महसूस होने लगी थी। जब ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुँची तो वहाँ से और भी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में सवार हो गये। इसी बीच ज्ञानेन्द्र की तबियत और बिगड़ने लगी। GRP की मदद से उसे लोको हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आजकल दीपावली के चलते ट्रेनों में इस क़दर भीड़ बढ़ गयी है कि यात्रीयों को ट्रेनों के शौचालयों और दरवाजों के पास खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है। बिहार, बंगाल, पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों के जनरल कोच में तो यह आलम है कि यात्री गिरने से बचने के लिये खिड़कियों के दोनों तरफ़ लगे हैंडलों में चादरें बाँधकर और ऊपरी सीटों में चादरें बाँधकर उनमें अपने बच्चों को बैठाकर यात्रा करने को मजबूर हैं। (Youth Dies In Train Rush)
Source: Newstrack
