Kannauj Crime News: नदी में पानी ज़्यादा होने के कारण युवक पुलिस के ही सामने नदी में डूब गया। पुलिस कर्मी भी बिना किसी को सूचना दिये उल्टे पाँव चुपचाप वहाँ से भाग गये…
कन्नौज: Kannauj Crime News- आमतौर पर पुलिस जिस तरह से आरोपी के परिजनों को बहुत ज़्यादा प्रताड़ित करती है कईं बार इसका बुरा अंजाम देखने को मिलता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में। यहाँ एक युवती के अपहरण के आरोपी युवक की तलाश में जब पुलिस ने आरोपी के गाँव में आकर दबिश दी। आरोपी तो मिला नहीं लेकिन जब आरोपी का भाई पुलिस से बचने के लिये भागा और पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने नदी में छलाँग दी।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, युवक के नदी में छलाँग लगाते ही दारोग़ा और सिपाही उल्टे पाँव वापस चले गये। लेकिन देर रात तक भी युवक का कोई पता नहीं चल पाया। कन्नौज एस.पी ने लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाल, नौरंगपुर चौकी प्रभारी व एक सिपाही को निलम्बित कर दिया है। युवक की तलाश में SDRF की टीम लगी हुई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार की सुबह लगभग 10:00 बजे गुरसहाय गंज कोतवाली क्नौरंगपुर चौकी प्रभारी हरीश यादव सिपाही रविन्द्र कुमार के साथ देवीपुरवा में युवती के अपहरण के आरोपी को पकड़ने के लिये दबिश देने पहुँचे। लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला, इसके बाद पुलिस कर्मी उसके खेत पर गये, जहँ आरोपी का 17 वर्षीय छोटा भाई धर्मवीर काम कर रहा था।
पुलिस को आते देख आरोपी का भाई काली नदी की ओर दौड़ पड़ा तो पुलिस कर्मियों ने भी उसे पकड़ने के लिये दौड़ लगा दी। जिसके डर से युवक धर्मवीर ने काली नदी में छलांग लगा दी। नदी में पानी ज़्यादा होने के कारण युवक पुलिस के ही सामने नदी में डूब गया। पुलिस कर्मी भी बिना किसी को सूचना दिये उल्टे पाँव चुपचाप वहाँ से भाग गये।
Source: amarujala
