Aligarh Bull Violent News: आवारा सांड का यह आतंक अलीगढ़ के थाना गाँधी पार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद छावनी सहित डोरी नगर से लेकर मानसरोवर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में देखने को मिला….
अलीगढ़: Aligarh Bull Violent News: यूपी के अलीगढ़ शहर में एक आवारा सांड का के उत्पात मचाने की ख़बर सामने आयी है। यहाँ गाँधी गपार्क थानाक्षेत्र में एक बेकाबू सांड ने सड़क किनारे खड़े कचौड़ी खा रहे व्यक्ति सहित 2 लोगों को अपने सिंगो पर हवा में उठाकर पटकने की घटना में एक व्यक्ति की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गयी। इसके अलावा सांड के हमले में में 6 लोग घायल हो गये। इस घटना से जहाँ अलीगढ़ में अफ़रा-तफ़री मच गयी वहीं अब शहर में भय का माहौल बन गया है।

सांड के हमले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों मृतकों की पहचान होने के बाद उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले में आवारा सांड के द्वारा लोगों पर किए जा रहे हमले का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सड़क किनारे दौड़कर आ रहा एक आवारा सांड सड़क किनारे कचोरी खा रहे व्यक्ति को अपने दोनों सिंगो पर उठाकर भागता हुआ नज़र आ रहा है।
सांड का यह आतंक अलीगढ़ के थाना गाँधी पार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद छावनी सहित डोरी नगर से लेकर मानसरोवर कॉलोनी आदि क्षेत्रों में देखने को मिला है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह आवारा सांड नौरंगाबाद की ओर से आया था। और इसने बाज़ार में लोगों को उठा उठाकर पटकना शुरु कर दिया। जिससे बाज़ार में अफ़रा-तफ़री मच गयी। इस सांड ने काफ़ी लोगों पर हमला किया।
अलीगढ़ शहर में इस आवारा सांड द्वारा किये गये हमले में 2 लोगों की मौत होने होने और एक महिला सहित कई अन्य लोगों के बुरी तरह से घायल होने की ख़बर है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और सांड के हमले में घायल लोगों को निकटवर्ती एक निजि हॉस्पिटल सहित ज़िला हॉस्पिटल मलखान सिंह में भर्ती कराया गया है। साथ ही पुलिस ने घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों को इसकी सूचना दी।
Source: Various news platforms
ये भी पढ़ें: पुलिस ने आरोपी के भाई को दौड़ाया तो युवक ने नदी में लगा दी छलांग, पुलिस के सामने ही नदी में समाया युवक
