Gorakhpur Crime News: पीड़ित बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को उन्हें एक मीडिया संस्थान ने इंटरव्यू के लिये बुलाया था। लेकिन जब वे आकाशवाणी पहुँचे और गेट पर बैठे गार्ड से….
गोरखपुर: Gorakhpur Crime News- सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है। यहाँ एक सिक्योरिटी इंचार्ज ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेता बृजेश मणि त्रिपाठी को कथित तौर पर 40 मिनट तक बन्धक बनाकर पिटायी की। इस घटना की सूचना पर बीजेपी कार्यकर्ता और पुलिस मौक़े पर गयी और दोनों पक्षों को थाने ले आयी।

पुलिस ने भाजपा बृजेश मणि त्रिपाठी की शिकायत पर कोतवाली में 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, बीजेपी नेता के साथ मारपीट किये जाने का यह मामला मंगलवार का है। पीड़ित बीजेपी नेता का आरोप है कि वह आकाशवाणी के बाहर एक मीडिया संस्थान को इंटरव्यू देने गये थे। लेकिन गार्ड ने उस स्थान पर वीडियो बनाने से मना कर दिया। जब उन्होंने विरोध किया तो गार्ड ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया।
पीड़ित बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि मंगलवार को उन्हें एक मीडिया संस्थान ने इंटरव्यू के लिये बुलाया था। लेकिन जब वे आकाशवाणी पहुँचे और गेट पर बैठे गार्ड से उन्होंने वीडियो बनाने की अनुमति माँगी तो सिक्योरिटी इंचार्ज देव भूषण सिंह ने परिसर में वीडियो रिकॉर्डिंग पर आपत्ति जतायी। जबकि उन्होंने सिक्योरिटी इंचार्ज को अपना परिचय देते हुए कहा कि वह बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष हैं।
और वे गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ में पढ़ाते भी हैं। वे कुछ मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं, और इसके लिये वे रजिस्टर में अपनी एंट्री भी कराने को तैयार हैं। लेकिन सेक्युरिटी इंचार्ज ने उनके साथ दुर्व्यवहार करना शुरु कर दिया।” बीजेपी ज़िला उपाध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी की पिटायी की सूचना पर संस्थान के परिसर के बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा हो गयी।
इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सिक्योरिटी इंचार्ज को बाहर निकालने को कहा और उसके विरुद्ध तत्काल कार्यवाही की माँग की। वहीं मौक़े पर पहुँची पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। (Gorakhpur Crime News)
Source: up punjabkesari.com
