Aqeel Akhtar Death Case: अक़ील अख़्तर के नाम से वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने अपने पिता व पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा, माँ रज़िया सुल्ताना सहित परिवार के सदस्यों पर कई गम्भीर अनैतिक आरोप लगाये गये हैं…
पंचकूला/चण्डीगढ़: Aqeel Akhtar Death Case- पंजाब के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) मोहम्मद मुस्तफा और पूर्व कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना के बेटे, हाई कोर्ट के वकील अकील अख्तर (35) की पंचकूला स्थित आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने अब एक नया मोड़ ले लिया है।

प्रारंभिक खबरों में जहां इसे दवा की ओवरडोज से हुई मौत बताया गया था, वहीं अब उनकी मौत से ठीक पहले का कथित तौर पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों पर कुछ गम्भीर आरोप लगाये हैं। इस मामले में पूर्व DGP, उनकी पत्नी (पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना), माँ और बहन सहित परिवार के 4 सदस्यों पर हत्या की एफआईआर दर्ज की गयी है।
बता दें कि अक़ील अख़्तर के पिता मोहम्मद मुस्तफ़ा 1985 बैच के IPS अधिकारी थे। मोहम्मद मुस्तफ़ा वर्ष 2021 में DGP के पद से रिटायर हुए थे। इसके बाद उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया और वे कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये। मोहम्मद मुस्तफ़ा नवजोत सिंह सिद्धू के भी सलाहकार रह चुके हैं।
अब अक़ील अख़्तर के नाम से कथित तौर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उन्होंने अपने पिता व पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा, माँ रज़िया सुल्ताना सहित परिवार के सदस्यों पर कई अनैतिक गम्भीर आरोप लगाये गये हैं। अक़ील अख़्तर ने वीडियो में यह भी आरोप लगाया कि उनके पिता स्टेट मशीनरी व गनमैन का प्रयोग करके उनकी एजेंसी से आने वाले पैसे ज़बरदस्ती छीन लेते थे और उन तक पहुँचने नहीं देते थे।
इसके अलावा कथित तौर पर अक़ील अख़्तर ने एक वीडियो में अपने परिवार पर कई और गम्भीर आरोप भी लगाये हैं। बता दें कि अक़ील अख़्तर अपने पिता पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफ़ा और पूर्व कैबिन मन्त्री रज़िया सुल्ताना के इकलौते बेटे थे, जो पेशे से हाईकोर्ट के भी वक़ील थे।
Source: punjabkesari (haryana)
