Deoria News: 4 दिन पूर्व जब आरोपी जेल से ज़मानत पर रिहा हुआ और वह फ़िर गुरुवार की रात पीड़ित बच्ची के ही घर पहुँच गया। इस दौरान उसने पीड़ित बच्ची पिता से झगड़ा किया और फ़िर…
देवरिया/उत्तर प्रदेश: Deoria News: यूपी एक बड़ी और हैरान कर देने वाली ख़बर यूपी के देवरिया जनपद से, जहाँ एक पिता ने पहले अपनी 6 वर्षीय बेटी के साथ रेप जैसी दरिन्दगी करने वाले आरोपी का प्राइवेट पार्ट काटा और फ़िर समाज में शर्मिंदगी के कारण खुद भी आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, देवरिया जनपद के एक गाँव में जब 21 अक्टूबर की रात सभी सोये हुए थे तो उस समय एक पिता की दुनिया उजड़ गई, क्योंकि उसकी 6 वर्षीय बेटी के साथ उसी के एक सहकर्मी द्वारा कर दी गयी। इसके बाद परिजन पीड़ित बच्ची को उपचार के लिये हॉस्पिटल ले गये। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार किया।
लेकिन कथित तौर पर आरोपी ने जेल में जाकर यह झूठ फ़ैलाया कि उक्त बच्ची का पिता उसका गे पार्टनर है। उसका यह झूठ पूरे ही गाँव में आग की तरह फ़ैल गया, और लोग बच्ची के पिता से सहानुभूति जताने की बजाय उल्टा ताने मारने लगे। वह पिता जिसने अपनी बच्ची की आबरू के लिये एक बड़ी लड़ाई लड़ना शुरु की थी, अब वही पिता गाँव और समाज में शर्मिंदगी की ज़िन्दगी जीने लगा।
बताया जा रहा है कि 4 दिन पूर्व जब आरोपी जेल से ज़मानत पर रिहा हुआ और वह फ़िर गुरुवार की रात पीड़ित बच्ची के ही घर पहुँच गया। इस दौरान उसने पीड़ित बच्ची पिता से झगड़ा किया और फ़िर उसे पूरे मोहल्ले के सामने अपमानित करना शुरु कर दिया। इसके बाद एक पीड़ित बच्ची के बाप का सब्र का बाँध टूट गया, और उसने यही वो पल था जब पिता के सब्र का बांध टूट गया। और उसने किसी धारदार हथियार से आरोपी का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया।
घटना के बाद आरोपी को उसके परिजन गम्भीर हालत में हॉस्पिटल ले गये और बच्ची का पिता अपने घर लौट आया। शायद पूरी रात उसके दिमाग़ में ये ही चलता रहा होगा कि ‘उसने मैंने अपनी बेटी की आबरू बचाने के लिये क्या नहीं किया? लेकिन गाँव और समाज ने उसे ताने मार मारकर अपराधी ही बना दिया।’।
अगली सुबह पीड़ित बच्ची का पिता जल्दी उठा, नहाया-धोया, पूजा की, माथे पर चन्दन लगाया और बोला कि अब मन शान्त हो गया। इसके कुछ ही देर बाद वह अपने कमरे में गया और अन्दर से कमरे की कुंडी लगा ली। लेकिन जब बहुत देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिवार ने आवाज़ लगायी लेकिन जब अन्दर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी तो परिजनों ने दरवाज़ा तोड़कर देखा तो वह फाँसी के फंदे पर झूलता मिला।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस संबंध में खुखुन्दू थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने बताया कि “प्रथम दृष्टया तो यह मामला आत्महत्या का है, क्योंकि मृतक व्यक्ति कुछ दिनों से मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। फॉरेंसिक और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। (Deoria News)
Source: newstrack
