Kanpur Crime: उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के गुरुदेव चौकी क्षेत्र में एक युवती ने पुलिस कर्मी पर छेड़छाड़ करने और अभद्र व्यवहार करने जैसा गम्भीर आरोप लगाया है….
कानपुर: Kanpur Crime- वैसे तो पुलिस का काम महिलाओं को मनचलों अथवा शोहदों से बचाने का है, ताकि लड़कियां और महिलाएं बिना भय स्कूल और बाज़ार जा सकें। लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में इसके विपरीत ही कहानी देखने को मिली। दरअसल कानपुर से एक पुलिस कर्मी द्वारा वर्दी में ही एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है।

इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो ने प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर बड़े सवाल खड़े कर दिये हैं। क्योंकि जब जनता की रक्षा में तैनात पुलिस कर्मी ही ऐसा अपराध करेंगे तो इससे तो पुलिस पर से जनता का विश्वास ही उठ जायेगा। ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है कानपुर की इस वायरल वीडियो में।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के गुरुदेव चौकी क्षेत्र में एक युवती ने पुलिस कर्मी पर छेड़छाड़ करने और अभद्र व्यवहार करने जैसा गम्भीर आरोप लगाया है। युवती के अनुसार, आरोपी पुलिस कर्मी ने उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की और उसकी बहन को आवाज़ देकर उसका फ़ोन नम्बर भी माँगा।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस कर्मी को एक युवती बीच सड़क पकड़कर खींचकर ले जा रही है और एक महिला इसका वीडियो बनाती हुई चल रही है। बताया जा रहा है कि यें महिलाएं इस पुलिस कर्मी को ऐसे ही पकड़कर थाने लेकर गयी। जब युवती ने इसका विरोध किया तो पुलिस कर्मी ने अपनी पहचान छिपाने के लिये अपनी नेमप्लेट निकालकर रख लेता है। (Kanpur Crime)
स्रोत: Aajtak

