Deoria Viral Video: पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह तरकुलवा थानाक्षेत्र के बालपुर श्रीनगर गाँव की रहने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने…
देवरिया: Deoria Viral Video- यूपी के देवरिया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ थाना रामपुर कारखाना इलाक़े के पुराने पटनवा पुल पर एक 14 लड़की आत्महत्या का प्रयास कर रही थी। पहले यह युवती पुल के पिलर पर बैठी रो रही थी। इसके बाद युवती पुल से कूदकर आत्महत्या करने ही जा रही थी कि तभी बड़ी तेज़ी के साथ आये एक युवक ने कूदती हुई युवती का हाथ पकड़ लिया। और उसे बचा लिया।

अब इस घटना का वीडियो बड़ी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही कार्तिक स्नान की तैयारियों का निरीक्षण कर रहे देवरिया के CO सिटी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौक़े पर पहुँचे और उन्होंने युवती को बहुत देर तक समझाने का प्रयास किया कि आत्महत्या करना बहुत ग़लत काम है। इसलिये किसी समस्या के चलते व्यक्ति को कभी भी ऐसा आत्मघाती क़दम नहीं उठाना चाहिये।
इसके बाद पुलिस द्वारा युवती को थाने लाकर पूछताछ की गयी। पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि वह तरकुलवा थानाक्षेत्र के बालपुर श्रीनगर गाँव की रहने वाली है। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से सम्पर्क किया। युवती की माँ ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से बीमार चल रही है। और वह कभी कभी बिना कारण ही रोने लगती है। परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी पर किसी भूत-प्रेत का असर है। (Deoria Viral Video)
Source: catchnews
ये भी पढ़ें: मैक्सिको की राष्ट्रपति के साथ एक व्यक्ति ने बीच सड़क की छेड़छाड़, Kiss करने का भी किया प्रयास

