Punjab Serial Killer Arrested: पंजाब में सीरियल किलर गिरफ़्तार
रूपनगर: Punjab Serial killer Arrested- पंजाब के रूपनगर में पुलिस ने बीते 18 महीनों में 11 लोगों की निर्मम हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को अरेस्ट किया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान होशियारपुर जनपद के गाँव चौरा निवासी राम स्वरूप उर्फ़ सोढ़ी के रूप में हुई है।
हालाँकि आरोपी को सोमवार को पुलिस ने एक अन्य मामले में अरेस्ट किया गया था, लेकिन पूछताछ के दौरान पता चला कि, वह तो सीरियल किलर है, जो जिसने पिछले 18 महीनों से लोगों को अपनी कार में लिफ्ट देकर लूटता था, और जो विरोध करता था वह उसकी हत्या कर देता था। (Punjab Serial killer Arrested)
मीडिया रिपोर्ट्स में रूपनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गुलनीत सिंह खुराना के हवाले से बताया जा रहा है कि, जनपद में जघन्य अपराधों के मामलों को सुलझाने के लिये पुलिस अधिकारियों को निर्देश जारी किये गये हैं। इन जघन्य हत्याओं के मामलों में शामिल अपराधियों को पकड़ने के लिये एक पुलिस टीम का गठन किया गया था।
इसी कड़ी में विगत 18 अगस्त को 37 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी थी, जो कि टोल प्लाज़ा मोदरा पर चाय और पानी देने का काम करता था। इसी मामले की जाँच में रामस्वरूप उर्फ़ सोढ़ी की अरेस्टिंग हुई। इससे पूछताछ के दौरान अन्य मामलों में भी इसकी संलिप्तता पाये जाने का ख़ुलासा हुआ। (Punjab Serial killer Arrested)
आरोपी ने पुलिस की पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि, इस हत्या के अलावा उसने 10 और हत्यायें भी की हैं। आरोपी ने फ़तेहगढ़ साहिब व होशियारपुर जनपदों में हत्यायें करने की बात भी स्वीकार की है। पुलिस के अनुसार, वह पीड़ितों को या टबगला घोटकर हत्या करता था, फ़िर ईंट अथवा पत्थर जैसी वस्तुओं से उनकी हत्या कर देता था।
posted By- World Wews Mirror
