Muzaffarnagar Scooty Challan News:4 नवम्बर को मुज़फ़्फ़रनगर के नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र स्थित गाँधी कॉलोनी चौकी पर पुलिस ने अनमोल सिंघल नाम के एक स्कूटी सवार का 20 लाख 74 हज़ार रुपये का चालान कर दिया। इस भारी भरमक चालान को लेकर पुलिस ने हवाला दिया गया कि….
मुज़फ़्फ़रनगर: Muzaffarnagar Scooty Challan News- उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने एक स्कूटी का 20 लाख 74 हजार रुपये का चालान काट दिया. जिसके बाद से ये मामले सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना के वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी इस मामले में सफ़ाई देते हुए नज़र आ रहे हैं।

Muzaffarnagar Scooty Challan News
दरअसल 4 नवम्बर को मुज़फ़्फ़रनगर के नई मण्डी कोतवाली क्षेत्र स्थित गाँधी कॉलोनी चौकी पर पुलिस ने अनमोल सिंघल नाम के एक स्कूटी सवार का 20 लाख 74 हज़ार रुपये का चालान कर दिया। इस भारी भरमक चालान को लेकर पुलिस ने हवाला दिया गया कि स्कूटी सवार ने न तो हेलमेट ही पहना था और न ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था। साथ ही वाहन स्वामी के पास स्कूटी के काग़ज़ भी नहीं थे। इसलिये पुलिस ने चालान काटा और उसकी गाड़ी को सीज कर दिया।
लेकिन परेशान स्कूटी स्वामी ने जब इस भारी भरकम चालान को सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस फ़िर हरकत में आयी,और फ़िर पुलिस ने आनन फ़ानन में उस 20 लाख 74 हज़ार रुपये के चालान को 4 हज़ार रुपये में बदल दिया। इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि इस स्कूटी पर चालान की करते हुए 207 MV एक्ट की धारा लगती है, लेकिन जिस सब इंस्पेक्टर ने यह चालान काटा वह 207 MV भरना भूल गये।
जिसकी वजह से मिनिमम चालान धारा में जुड़ गया, और यह चालान 20 लाख 74 हज़ार रुपये का हो गया था। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस सम्बंध में एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे के ने बताया कि “जब मुज़फ़्फ़रनगर के नई मण्डी थानाक्षेत्र के सब इंस्पेक्टर द्वारा वाहन चेकिंग की जा रही थी तो इस दौरान एक स्कूटी सवार जिसके पास न तो हेलमेट था, न वाहन के काग़ज़ थे और न ही उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस था। उसका चालान काटा गया था।
इस मामले में मोटर व्हीकल एक्ट की धारा के अनुसार, स्कूटी पर 2 हज़ार रुपये का चालान होना था। लेकिन जो मिनिमम जुर्माना भरा जाता है वह राशि और 207 संख्या जुड़ गयी और चालान 20 लाख 74 हजार रुपये हो गया, जिसकी वजह से चालान 20 लाख 74 हज़ार रुपये हो गया। जबकि 207 MV एक्ट में यदि किसी वाहन का चालान किया जाता है ,तो मिनिमम 2 हज़ार रुपये होता है।” (Muzaffarnagar Scooty Challan News)
Source: news24online
