Agra Crime: पीड़िता औरैया की रहने वाली है। साल 2022 में एत्मादपुर क्षेत्र में उसके साथ गैंगरेप हुआ था। उस मामले की पैरवी अधिवक्ता जितेंद्र धाकरे कर रहे थे…
आगरा: Agra Crime: एक हैरान कर देने वाली ख़बर उत्तर प्रदेश के आगरा से जहाँ एक गैंगरेप की पीड़िता, जो पहले ही से न्याय के लिये कोर्ट के चक्कर काट रही थी, उसी की पैरवी करने वाले वकील ने उसका यौन शोषण कर डाला। यह घटना नवनिर्मित थाना एकता क्षेत्र की बतायी जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि अधिवक्ता जितेन्द्र धाकरे ने ही पीड़ित युवती से रेप किया है। आरोपी की पहचान जितेन्द्र धाकरे उर्फ़ संतोष सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी वकील को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।

(Agra Crime)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पीड़ित युवती औरैया की रहने वाली है, जिसका वर्ष-2022 में एत्मादपुर क्षेत्र में उसके साथ गैंगरेप हुआ था। इस मामले की पैरवी अधिवक्ता जितेन्द्र धाकरे कर रहे थे। गुरुवार को पीड़ित युवती कोर्ट आयी थी। वकील ने उससे कहा कि इस मामले में समझौते की बात चल रही है, और इस पर बातचीत करने के लिये उसे होटल में मिलना होगा। अपने वकील परभरोसा करके पीड़ित युवती वकील के बताये होटल ताज रॉयल चली गयी। जहाँ पर उसे कमरा नम्बर 106 में ठहराया गया था।
बताया जा रहा है कि शुरुआत में तो वकील होटल से अपने घर चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह वापस लौट आया और कहा कि उसे केस से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेजों और समझौते पर बात करनी है। जैसे ही पीड़ित युवती ने दरवाज़ा खोला तो वकील ने अवसर पाते ही उसके साथ ज़बरन रेप की घटना को अन्जाम दे दिया। इस घटना के बाद डरी और सहमी पीड़ित युवती ने कुछ हिम्मत जुटायी और उसने इसकी पुलिस में शिकायत कर दी। शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस आरोपी वकील को पकड़ने के लिये गयी तो उसने भागने के लिये छत से ही छलाँग लगा दी।
इस दौरान आरोपी वकील के दोनों पैर टूट गये। पुलिस ने घायल आरोपी वकील को एसएन. मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, और इसके बाद उसे रिमाण्ड पर लेकर जेल भेज दिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस संबंध एसीपी पीयूष कान्त राय ने बताया कि “पीड़ित युवती की शिकायत के आधार पर उसके वकील जितेन्द्र धाकरे के विरुद्ध गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को उपचार के बाद जेल भेजा जा रहा है।” (Agra Crime)
Source: punjabkesari
