Agra Crime News: आरोपी महिला अपनी बहन की शादी योगेश के साथ करना चाहती थी, लेकिन योगेश की शादी कहीं और तय हो गयी, जिससे महिला इतनी नाराज़ हो गयी कि….
आगरा: Agra Crime News- उत्तर प्रदेश के आगरा के बरहन क्षेत्र के एक गाँव में दीपावली की रात को एक महिला ने अपने देवर का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया। देवर दीपावली की छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था जो कि एक कम्पनी में सहायक इंजीनियर है। जब लोग बड़ी उत्साह से दीपावली मना रहे तो इस बीच इस घटना से इस परिवार में चीख़ पुकार मच गयी।

गम्भीर हालत में युवक को तत्काल ही परिजन आगरा के एस.एन मेडिकल काॅलेज लेकर आये तो वहाँ से युवक की हालत को गम्भीर मानते हुए एस.एन मेडिकल कॉलेज ने दिल्ली रेफ़र कर दिया। इस घटना के बाद युवक की भाभी अपने पति के साथ घर से भाग गयी। अब इस घटना के बाद गाँव में तरह तरह की चर्चाओं ने जन्म ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, युवक योगेश कुमार उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक सीमेंट कम्पनी में केमिकल असिस्टेंट इंजीनियर है। वह हाल ही में दीपावली मनाने के लिये छुट्टी लेकर घर आया हुआ था। सोमवार को सब परिवार वालों ने एक साथ पूजा की, और इसके बाद घर के बाहर ही सो गये थे। जबकि युवक की भाभी अपने 3 बच्चों के साथ अपने कमरे में सो रही थी।
परिजनों का आरोप है कि रात के लगभग 02:00 बजे भाभी ने अपने देवर योगेश को अपने कमरे में बुलाया और इसके बाद उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। जब योगेश के चीख़ने की आवाज़ आयी तो पूरा परिवार जाग गया। युवक योगेश की हालत देखकर सभी सन्न रह गये और परिजन उसे तुरन्त हॉस्पिटल ले गये।
स्थानीय मेडिकल कॉलेज ने युवक की हालत गम्भीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफ़र कर जहाँ पर उसका इलाज जारी है। उधर यह मामला पुलिस तक पहुँचा तो पुलिस ने घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम को बुलाया। इस घटना के संबंध में मीडिया रिपोर्ट्स में ए.सी.पी एत्मादपुर देवेश सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि कि एक तहरीर आयी है जिसमें एक महिला पर अपने इंजीनियर देवर का प्राइवेट पार्ट काटने का आरोप है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।”
बताया जा रहा है कि आरोपी महिला अपनी बहन की शादी योगेश के साथ करना चाहती थी, लेकिन योगेश की शादी कहीं और तय हो गयी, जिससे महिला इतनी नाराज़ हो गयी कि दीपावली की रात में उसने किसी बहाने से देवर को अपने कमरे में बुलाया और देवर का प्राइवेट पार्ट काट दिया। (Agra Crime News)
स्रोत: Amar Ujala (Digitat)
