Ahmedabad Hospital Viral Video: जब इस महिला डॉक्टर ने मरीज बच्ची के पिता को अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करते देखा तो वह इस पर इतना भड़क गयी कि अपना आपा ही खो बैठी और…..
अहमदाबाद (गुजरात): Ahmedabad Hospital Viral Video- एक बड़ी ख़बर गुजरात के अहमदाबाद से, जहाँ के सोल सिविल हॉस्पिटल में एक महिला डॉक्टर और मरीज के पिता के बीच किसी बात को लेकर हुई बहस के दौरान महिला डॉक्टर ने एक व्यक्ति को ज़ोर से थप्पड़ मारते हुए कहा कि ‘जाओ मैं तुम्हारे बच्चे का इलाज नहीं करूँगी।”

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, मरीज के पिता अशिक हरीभाई चावड़ा अपनी बीमार बेटी के उपचार के लिये अहमदाबाद के सोल सिविल हॉस्पिटल आये थे, लेकिन किसी बात पर क्रोधित महिला डॉक्टर ने व्यक्ति की बेटी का इलाज करने से ही मना कर दिया। सिर्फ़ इलाज करने ही से इनकार नहीं किया बल्कि महिला डॉक्टर ने व्यक्ति को एक ज़ोर से थप्पड़ भी मारा।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला डॉक्टर पीले कुर्ते में नज़र आती हैं, जिसके गले में स्टेथोस्कोप भी लटका हुआ है। जब इस महिला डॉक्टर ने मरीज बच्ची के पिता को अपने मोबाइल फ़ोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करते देखा तो वह इस पर इतना भड़क गयी कि अपना आपा ही खो बैठी और व्यक्ति के साथ भिड़ गयी। इस दौरान वह व्यक्ति को एक ज़ोर से थप्पड़ मारकर कहती है कि ‘मैं आपके बच्चे का इलाज नहीं करूँगी।’
हालांकि यह वीडियो अधूरा है, जिसमें सिर्फ़ डॉक्टर की ही ग़लती दिखायी दे रही है। हो सकता है कि इस वीडियो के पहले हिस्से में ग़लती तीमारदार व्यक्ति की हो। लेकिन जिस तरह से वायरल वीडियो में दिख रहा है, यह डॉक्टरी पेशे के लिहाज़ से सही नहीं है। एक सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा किसी मरीज के पिता को ऐसे थप्पड़ मारना और उनके बच्चे का इलाज करने से मना करना अपने आप में एक बड़ा अपराध है।
वीडियो वायरल होने के बाद अहमदाबाद पुलिस ने भी अपना एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया कि “इस घटना को लेकर अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।” बताया जा रहा है कि मरीज के पिता भी इस पर कोई औपचारिक शिकायत नहीं करना चाहते हैं। ऐसे में यह मामला शायद शान्त हो गया है। लेकिन ऐसी घटनायें अब देश में बढ़ती जा रही हैं। कहीं कहीं तो डॉक्टर एक वर्ग विशेष के लोगों का इलाज ही करने से मना कर देते हैं। जो कि एक ग़लत बात है। (Ahmedabad Hospital Viral Video)
Source: zeenews.india.com
ये भी पढ़ें: देश में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं, ग्वालियर बस स्टैंड पर खड़ी बस में महिला से कंडक्टर ने किया रेप

