Amroha Crime News: तीन करोड़ की स्मैक के साथ पकड़े गये यूपी पुलिस के 2 सिपाही, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प
अमरोहा: Amroha Crime News: यूपी के अमरोहा जनपद से ख़ाकी को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आयी है। क्योंकि यहाँ आदमपुर थाने में तैनात 2 सिपाहियों पर ही स्मैक की तस्करी में शामिल होने का गम्भीर आरोप लगा है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, थाना सैद नंगली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान इन दोनों सिपाहियों सहित 6 लोगों को करोड़ों रुपये की क़ीमत की स्मैक के साथ अरेस्ट किया है। इनके पास से 1 किलो 340 ग्राम स्मैक बरामद की गयी, जिसका अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में मूल्य लगभग 3 करोड़ रुपये आँका जा रहा है। इस कार्यवाही के बाद अब पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। हालाँकि अभी 2 आरोपी फ़रार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।

शनिवार देर रात थाना सैद नंगली पुलिस टीम क्षेत्र में वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक कार को रोका गया। कार की तलाशी लिये जाने पर पुलिस को कार में से भारी मात्रा में स्मैक बरामद हुई। इस अवसर पर मौजूद 6 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया। लेकिन जब आरोपियों की पहचान की गयी तो एक बहुत ही चौंकाने बात सामने आयी क्योंकि अरेस्ट किये आरोपियों में 2 नाम पुलिस विभाग से जुड़े व्यक्तियों के थे। (Amroha Crime News)
अरेस्ट हुए यें दोनों सिपाही आदमपुर थाने में तैनात थे। आरोप है कि यें दोनों सिपाही एक लम्बे समय से तस्करों के साथ मिलकर स्मैक का गोरख धंधा करते आ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यें दोनों सिपाही स्मैक की तस्करी में तस्करों के लिये सुरक्षा कवच की भूमिका निभाते थे। यें दोनों सिपाही स्मैक की खेप को सुरक्षित गंतव्य तक पहुँचाने में सहायता करते आ रहे थे। (Amroha Crime News)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, पुलिस की गिरफ़्त में तस्करों के पास से एक किलो 340 ग्राम स्मैक, एक कार, पाँच मोबाइल फ़ोन्स और 3490 रुपये की नक़द धनराशि हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स में अमरोहा पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि इस स्मैक खेप की अन्तर्राष्ट्रीय में क़ीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। हालांकि इस नशे के क़ारोबार के नेटवर्क से जुड़े 2 अन्य आरोपी अभी फ़रार हैं जिनको पुलिस की कई टीमें तलाश रही है। (Amroha Crime News)
इस मामले 2 सिपाहियों की अरेस्टिंग के बाद अब ज़िले के पुलिस विभाग में हड़कम्प सा मच गया है। क्योंकि वर्दी की आड़ में यें दोनों सिपाही अपराध पर लगाम लगाने के प्रयास की बजाय नशे के धंधे जैसे बड़े अपराध को संरक्षण देने का अपराध कर रहे थे। अब अमरोहा के एसपी ने इस पूरे प्रकरण में जाँच के आदेश दे दिये हैं। साथ ही इस मामले में अरेस्ट हुए दोनों सिपाहियों के विरूद्ध सख़्त विभागीय कार्यवाही करने की तैयारी भी की जा रही है।
न्यूज़ स्रोत: News18/ Amar Ujala
ये भी पढ़ें: कानपुर के एक मामूली से सिक्योरिटी गार्ड को आया 3.14 करोड़ का सीजीएसटी नोटिस
