Azamgarh 3 children Bodies Recovered: बच्चों को एक संदिग्घ कपड़े की गठरी दिखायी दी। गठरी खोलकर देखी तो उसमें बच्चों के शव दिखे। वहाँ मौजूद बच्चों ने तुरन्त इसकी सूचना ग्राम प्रधान बृजेश पाठक को दी। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना दीदारगंज थाने की पुलिस को दी….
आजमगढ़: Azamgarh 3 children Bodies Recovered- उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के मार्टिनगंज क्षेत्र में आज रविवार को नदी में से 3 बच्चों के शव मिलने से हड़कम्प मच गया। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, दीदारगंज थानाक्षेत्र के गाँव भादो के समीप बहने वाली वेसो नदी में आज दोपहर बाद कुछ बच्चे नहाने के लिये बेसो नदी के पुल पर गये थे।

इस दौरान बच्चों को एक संदिग्घ कपड़े की गठरी दिखायी दी। गठरी खोलकर देखी तो उसमें बच्चे का शव दिखा। वहाँ मौजूद बच्चों ने तुरन्त इसकी सूचना ग्राम प्रधान बृजेश पाठक को दी। ग्राम प्रधान ने इसकी सूचना दीदारगंज थाने की पुलिस को दी। मौक़े पर पहुँची पुलिस ने पाया कि नदी के जिस किनारे से शव मिला है, वह जनपद जौनपुर की पुलिस की सीमा में आता है, जिस कारण पुलिस सीमा विवाद में उलझ गयी। (Azamgarh 3 children Bodies Recovered)
इस बीच, गाँव सोगर व गाँव भादो के लेखपाल भी घटनास्थल पर पहुँचे और नदी के किनारों की पैमाइश की। इसके बाद खेतासराय की पुलिस ने बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला और जब कपड़े की गठरी को पूरा खोला तो उसमें 3 बच्चों के शव बरामद हुए। इनमें 2 लड़के व 1 लड़की के शव थे, जिनकी आयु लगभग 6, 7 और 6 वर्ष के बीच थी। तीनों बच्चों के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। (Azamgarh 3 children Bodies Recovered)
हालाँकि बच्चों की कोई पहचान नहीं हुई है। पहचान के लिये काफ़ी देर तक पुलिस ने शवों को पुल पर भी रखा, लेकिन जब कोई पहचान नहीं तो पुलिस तीनों शवों को अपने साथ ले गयी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कम्प सा मच गया। पुलिस अब शवों की पहचान के प्रयास कर रही है, और पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गयी है। (Azamgarh 3 children Bodies Recovered)
Source: jagran.com
