Bahraich Mass Death: यूपी के बहराइच में एक घर में मिली 6 लाशें, सनकी व्यक्ति ने दिया इस जघन्य घटना को अन्जाम

Bahraich Mass Death: 2 बच्चों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने घर में ताला लगाकर घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में किसान व्यक्ति सहित परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में खुद व्यक्ति, पत्नी उसकी 2 बेटियां भी शामिल…

बहराइच: Bahraich Mass Death- एक बहुत ही सनसनीखेज़ ख़बर सामने आयी है उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद से जहाँ पर एक सनकी व्यक्ति ने अपने ही घर में आग लगाकर पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया। घर में आग लगाने से पहले उसने लहसुन के काम के लिये बुलाये गये 2 अन्य मासूम बच्चों की हत्या की थी।

Bahraich Mass Death

2 बच्चों की हत्या करने के बाद व्यक्ति ने घर में ताला लगाकर घर को आग के हवाले कर दिया। इस घटना में किसान व्यक्ति सहित परिवार के 6 लोगों की मृत्यु हो गयी। मृतकों में खुद व्यक्ति, पत्नी उसकी 2 बेटियां भी शामिल हैं। इस दौरान घर में खड़ा एक ट्रैक्टर और वहाँ बँधे कुछ पशु भी जल गये। (Bahraich Mass Death)

 

मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, सनकी किसान व्यक्ति ने 2 बच्चे अपने घर पर लहसुन की कटायी के कार्य करने के लिये बुलाये थे, जिनकी उसने गड़ासे से काटकर हत्या कर दी। इस घटना में इन दोनों बच्चों, खुद सनकी आरोपी, उसकी पत्नी और  खुद के 2 बच्चों सहित 6 की मौत हो गयी। (Bahraich Mass Death)

Source: aajtak

ये भी पढ़ें: फ़िल्मों के माध्यम से देश का माहौल ख़राब करने का प्रयास, अब परेश रावल को दिखे ताज महल के गुम्बद में भगवान शिव

You may also like...