Bareilly Crime News: हॉस्पिटल में युवती ने होश में आने के बाद पर बताया कि “वह बदायूँ जनपद के बिल्सी की रहने वाली है। पुलिस जी जाँच पड़ताल में सामने आया कि युवती बरेली के बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के बहादुरपुर करोड़ निवासी एक व्यक्ति श्रीपाल के निजी हॉस्पिटल में नर्स हुआ करती थी…
बरेली: Bareilly Crime News- एक बड़ी ख़बर उत्तर प्रदेश के बरेली से, जहाँ एक हॉस्पिटल संचालक द्वारा एक युवती को कार से नग्न अवस्था में फेंकने की घटना सामने आयी है। युवती हॉस्पिटल में भर्ती है जहाँ पर उसकी हालत गम्भीर बतायी जा रही है। यह घटना बरेली जनपद के लखनऊ- दिल्ली हाई-वे के बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र की है। पुलिस ने हॉस्पिटल संचालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरु कर दी है।

अमर उजाला की खबर के अनुसार, बरेली के बिथरी चैनपुर इंस्पेक्टर सी.पी शुक्ला ने बताया कि “मंगलवार की रात 10:00 बजे पुलिस को लखनऊ-दिल्ली हाई-वे पर ज़ीरो प्वाइंट के पास एक युवती के नग्न अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौक़े पर पहुँची और युवती को सी.एच.सी में भर्ती कराया गया। लेकिन युवती की हालत गम्भीर होने के कारण उसे सिविल हॉस्पिटल रेफ़र कर दिया गया। (Bareilly Crime News)
हॉस्पिटल में युवती ने होश में आने के बाद पर बताया कि “वह बदायूँ जनपद के बिल्सी की रहने वाली है। पुलिस जी जाँच पड़ताल में सामने आया कि युवती बरेली के बिथरी चैनपुर थानाक्षेत्र के बहादुरपुर करोड़ निवासी एक व्यक्ति श्रीपाल के निजी हॉस्पिटल में नर्स हुआ करती थी। लेकिन किसी कारण से अप्रैल महीने में उसने नौकरी छोड़ दी थी। बताया जा रहा है कि कि श्रीपाल के पहले से ही शादीशुदा होने के बाद भी इन दोनों के बीच अच्छे संबंध थे। (Bareilly Crime News)
इसलिये युवती द्वारा हॉस्पिटल से नौकरी छोड़ने के बाद श्रीपाल ने उसे खुद ही किराये पर कमरा दिलवाया था। जहाँ पर अक्सर श्रीपाल युवती से मिलने आता रहता था। मंगलवार की रात में भी श्रीपाल युवती के पास पहुँचा तो युवती ने श्रीपाल को अपना स्वास्थ्य ख़राब होने की बात कही। जिसके बाद श्रीपाल ने युवती को इंजेक्शन लगाया और इसके बाद उसे कार में ले गया। श्रीपाल ने युवती को कार में फ़िर से एक और इंजेक्शन लगाया। जिसके बाद वह बेहोश हो गयी। (Bareilly Crime News)
युवती के बेहोश होने के बाद श्रीपाल ने उसे चलती कार से सड़क किनारे फेंककर फ़रार हो गया। बताया जा रहा है कि श्रीपाल ने युवती उसके चेहरे पर भी कई वार भी किये थे। पुलिस की जाँच पड़ताल में यह भी सामने आया है कि आरोपी हॉस्पिटल संचालक श्रीपाल ने युवती से उसके पिता को एक शपथ-पत्र भी दिलवाया था, जिसमें लिखाया गया था कि युवती का अब उसके परिवार के किसी भी सदस्य का कोई सम्बन्ध नहीं है। पुलिस के अनुसार, श्रीपाल अब युवती से छुटकारा पाना चाहता था, जिस कारण उसने इस घटना को अन्जाम दिया है। (Bareilly Crime News)
समाचार स्रोत: अमर उजाला-डिजिटल (एडिटेड)
ये भी पढ़ें: जब बरेली में अचानक चलती ट्रेन से उड़ने लगे नोट लोग, नोट लूटने के लिये रेलवे ट्रैक पर जुट गयी भीड़
