Bihar Girl Molested In The Train: आरोपी बिहार के बिड़ला शुगर मिल में HR मैनेजर के पद पर कार्यरत है, और इसका नाम शशि भूषण उपाध्याय है। इस घटना के बाद अब पुलिस एक्शन में आ गयी है….
बिहार: Bihar Girl Molested In The Train: बिहार में एक ट्रेन में लगभग 10 वर्षीय एक छोटी सी बच्ची के साथ छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रेन के जनरल डब्बे में एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति दूसरी सीटें ख़ाली पड़ी होने के बावजूद बदनीयती से जानबूझकर एक छोटी सी बच्ची के बगल में आकर बैठ गया।

जब इस अधेड़ ने बड़ी चालाकी के साथ बच्ची को छेड़ना करनी शुरु की तो किसी सजग अन्य यात्री ने इसकी चुपचाप वीडियो बनानी शुरु कर दी। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब अधेड़ व्यक्ति बच्ची के साथ आपत्तिजनक हरकत कर रहा है, तो बच्ची डरकर बराबर में बैठी अपनी माँ में सिमट जाती है, लेकिन वह बेशर्म आदमी फ़िर भी वहीं सीट पर जमा रहा।
अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। आरोपी के बारे में बताया जा रहा है कि आरोपी बिहार के बिड़ला शुगर मिल में HR मैनेजर के पद पर कार्यरत है, और इसका नाम शशि भूषण उपाध्याय है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के अब पुलिस एक्शन में आ गयी है। ख़बरों में सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का बस बाद वाला एक हिस्सा ही दिखाया जा रहा है, जिसमें आरोपी पकड़े जाने के डर से भागता दिख रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद अब गोपालगंज एस.पी ने आरोपी की पहचान कर अरेस्टिंग के प्रयास शुरु कर दिये हैं। यह घिनौनी घटना ट्रेनों में बच्चों की सुरक्षा को एक सवाल खड़ा करती है कि, आख़िर भारतीय रेल मंत्रालय किस आधार पर रेल गाड़ियों में विशेषकर महिला सुरक्षा को लेकर इतने बड़े बड़े दावे करता है? जबकि रेल गाड़ियों में आये दिन ऐसी घटनायें होती रहती हैं।
स्रोत: AajTak/The lallantop
ये भी पढ़ें: यूपी के आगरा में भाभी ने काट दिया अपने देवर का प्राइवेट पार्ट, दिवाली की रात की घटना
