Bijnor Leopard Attack: बिजनोर में तेंदुए ने मासूम बच्ची को मार डाला, घर से मात्र 20 मीटर दूरी से ही बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ

Bijnor Leopard Attack: बिजनोर में तेंदुए ने मासूम बच्ची को मार डाला, घर से मात्र 20 मीटर दूरी से ही बच्ची को उठा ले गया तेंदुआ

बिजनोर: Bijnor Leopard Attack- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में तेंदुए ने 10 वर्षीय एक बच्ची को मार डाला। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार के8 रात बच्ची दूध लेने के लिये अपने घर से 60 मीटर दूर दुकान पर गयी थी। लेकिन जब बच्ची दुकान से दूध लेकर घर लौट रही थी तो तभी झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने उस पर अटैक कर दिया और बच्ची की गर्दन को जबड़े में दबाकर जंगल की तरफ़ ले जाने लगा।Bijnor Leopard Attack

इस दौरान जब बच्ची ने शोर मचाया तो शोर सुनकर बच्ची के पिता और ग्रामीण दौड़कर बाहर आये तो कि तेंदुआ बच्ची को लेकर भाग रहा था। तुरन्त सभी लोग लाठी डंडा लेकर तेंदुए का पीछे भागे। लगभग 500 मीटर दूर जाने पर तेंदुआ बच्ची को खेत में छोड़कर जंगल में भाग गया। घायल बच्ची को परिजन लेकर नगीना CHC हॉस्पिटल लेकर गये जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।/(Bijnor Leopard Attack)

डॉक्टरों के अनुसार, तेंदुए ने बच्ची की गर्दन तोड़ दी थी। बच्ची के कंधे व चेहरे पर तेंदुए के दांतों के निशान मिले। बच्ची की पीठ और छाती पर भी खरोंचें पाये गये। फिलहाल वन विभाग की टीम ने तेंदुए की धरपकड़ के लिये गाँव में पेट्रोलिंग शुरु कर दी है। टीम द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिये पिंजरा भी लगाया गया है और बहुत से स्थानों पर कैमरे भी लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि बिजनौर जनपद में बीते ढाई वर्षो में तेंदुए के हमले से 32 लोगों की मौत हो चुकी है। (Bijnor Leopard Attack)

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लाल किला परिसर से सोना और हीरे जड़ा करोड़ों का कलश हुआ चोरी, मचा हड़कम्प

You may also like...