Bulandshahr Road Accident:
बुलन्दशहर: Bulandshahr Road Accident- यूपी के बुलंदशहर जनपद में रविवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 45 घायल हो गये हैं। यह घटना नेशनल हाई-वे 34 पर गाँव घटाल के समीप हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, यह हादसा उस समय पर हुआ जब गोगाजी के श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से आ रहे एक तेज़ गति के कंटेनर ने टक्कर मार दी।

सभी यात्री यूपी के कासगंज से राजस्थान के गोगामेड़ी दर्शन के लिए रवाना हुए थे। मारे गए लोगों में कई बच्चे भी शामिल हैं।टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार करीब 60 यात्री सड़क पर बिखर गए। राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस, जिला प्रशासन और स्थानीय लोग आनन फानन मौके पर पहुंचे। घायलों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज, बुलंदशहर जिला अस्पताल और नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। (Bulandshahr Road Accident)
मीडिया रिपोर्ट्स में बुलन्दशहर शहर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि “रात्रि लगभग 02:15 पर यह दुर्घटना हुई है, ट्रैक्टर ट्राली में 60 से ज़्यादा लोग सवार थे। हादसे में 8 लोगों की मृत्यु हुई है और 45 घायलों का उपचार चल रहा है। 3 लोगों की स्तिथि नाज़ुक बनी हुई है।” उन्होंने बताया कि “इस हादसे के ज़िम्मेदार कंटेनर चालक को हिरासत में लेकर वाहन को सीज़ कर दिया गया है।”
हादसे की जाँच में सामने आया है कि ट्रैक्टर ट्रॉली को ऊपरी मंज़िल बनाकर ‘डबल डेक’ जैसी संरचना दी गयी थी, ताकि ट्राली में अधिक से अधिक लोग बैठ सकें। मीडिया रिपोर्ट्सअनुसार, पुलिस अधिकारियों का मानना है कि अतिरिक्त भीड़ और अनियन्त्रित ढंग से सवारी की गयी, जिससे हादसा और गम्भीर हो गया। (Bulandshahr Road Accident)
राज्य के सीएम योगी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। साथ ही सरकार की ओर से राहत राशि की घोषणा भी की गई है। मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Source: upkiran
ये भी पढ़ें: यूपी के लखीमपुर में बेटे का शव थैले में लेकर पिता पहुँचा ज़िलाधिकारी कार्यालय..
