Dallas Murder: अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर काटकर फुटबॉल की तरह ठोकर मारते हुए आरोपी ने कूड़े में फेंका
Dallas Murder: अमेरिका में भारतीय मूल के व्यक्ति का सिर काटकर फुटबॉल की तरह ठोकर मारते हुए आरोपी ने कूड़े में फेंका
टेक्सास: Dallas Murder- एक दिल दहलाने वाली ख़बर अमेरिका से जहाँ टेक्सास के डलास शहर में एक व्यक्ति ने भारतीय मूल के व्यक्ति की उसकी पत्नी व बेटे के सामने ही सिर धड़ से अलग करके निर्मम तरीक़े से हत्या कर दी। हत्यारोपी ने ने किसी धारदार हथियार से भारतीय व्यक्ति का सिर धड़ से अलग करके उसे फुटबॉल की तरह ठोकरें मारता रहा।
इस घटना का एक CCTV वीडियो फुटेज भी सामने आया है। इसमें आरोपी व्यक्ति का सिर काटते हुए और फ़िर उसे 2 बार ठोकर मारने के बाद सिर को कूड़ेदान में फेंकता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो इतना वीभत्स है कि हम उसे दिखा नहीं सकते। मीडिया रिपोर्ट्स में अमरीकी पुलिस के हवाले से बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच यह झगड़ा उस समय शुरु हुआ जब भारतीय मूल के व्यक्ति चन्द्रमौली नागमल्लैया ने अपने एक 37 वर्षीय सहकर्मी योर्डानिस कोबोस मार्टिनेज को टूटी हुई वॉशिंग मशीन प्रयोग न करने की बात कही। (Dallas Murder)
इस बात पर सहकर्मी योर्डानिस कोबोस मार्टिनेज और भारतीय व्यक्ति के बीच तीखी बहस हो गयी। इसी दौरान सहकर्मी योर्डानिस कोबोस मार्टिनेज ने चन्द्रमौली नाम के भारतीय पर एक तेज़ धारदार चाकू से कईं बार हमला कर किया। हालाँकि चन्द्रमौली नागमल्लयम मोटल की पार्किंग की तरफ़ लोगों की मदद लेने के लिये ज़ोर ज़ोर से चिल्लाते हुए भागे, लेकिन योर्डानिस कोबोस मार्टिनेज ने भी उसका पीछा नहीं छोड़ा।
इस दौरान भारतीय व्यक्ति चन्द्रमौली की पत्नी और उनका बेटा जो कि इसी मोटल के फ्रंट ऑफिस में थे, वे भी तुरन्त दौड़ते हुए बाहर आये और चन्द्रमौलि को बचाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी योर्डानिस कोबोस मार्टिनेज ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और देखते ही देखते उसने चन्द्रमौली नागमल्लयम का सिर धड़ से अलग कर दिया। (Dallas Murder)
इस वीभत्स घटना पर अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित भारतीय उच्चायोग ने भारतीय मूल के चन्द्रमौली नागमल्लैया की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने दूतावास के एक्स एकाउंट पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि “हम पीड़ित परिवार के के सम्पर्क में हैं और हर संभव पूरी सहायता कर रहे हैं। हत्यारोपी डलास पुलिस की गिरफ़्त में है। हम भी इस मामले पर गहराई से नज़र गड़ाये हुए हैं। (Dallas Murder)
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, हत्यारोपी योर्डानिस कोबोस मार्टिनेज का एक हिंसक आपराधिक रिकॉर्ड
मिला है। उसे इससे पूर्व कैलिफ़ोर्निया में दोषी ठहराया गया था, और उससे भी पूर्व फ्लोरिडा व ह्यूस्टन में भी पुलिस उसे आपराधिक मामलों में अरेस्ट कर चुकी है। (Dallas Murder)
Source: ABP/Panchdoot
Related posts:
Vadodara Viral Video: महिला को दुकानदार ने 2 गोलगप्पे कम दे दिये तो महिला रोती हुई सड़क पर धरने पर बैठी- देखें ये Viral वीडियो
Friday September 19, 2025Peruvian Gen Z Protest: नेपाल के बाद अब पेरू में Gen Z ने किया भ्रष्टाचार और पेंशन मुद्दे को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन
Monday September 29, 2025Gwalior Crime News: ग्वालियर पुलिस की कस्टडी में बुज़ुर्ग मुस्लिम व्यक्ति की मौत, मामले की मजिस्ट्रियल जाँच के हुए आदेश
Friday September 5, 2025Bahraich Mass Death: यूपी के बहराइच में एक घर में मिली 6 लाशें, सनकी व्यक्ति ने दिया इस जघन्य घटना को अन्जाम
Wednesday October 1, 2025