Darbhanga Gang Rape: पति के सामने ही दरिंदों ने पत्नी से किया सामूहिक दुष्कर्म, चौकीदार के बेटों पर आरोप
दरभंगा: Darbhanga Gang Rape- समाज को शर्मसार कर देने एक ख़बर बिहार के दरभंगा जनपद से जहाँ बिरौल थानाक्षेत्र के एक गाँव में पति के ही सामने कुछ दरिंदों ने सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अन्जाम दिया है। पीड़ित ने स्थानीय चौकीदार के ही 2 बेटों पर इस कुकृत्य को अन्जाम देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत मिलते ही दरभंगा पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 1 आरोपी को अरेस्ट कर लिया है।
पीड़िता के अनुसार सोमवार की रात लगभग एक बजे दोनों आरोपी उसके कमरे में जबरन घुस आए। उन्होंने पीड़िता का मुंह गमछे से दबा दिया। स्थिति संभालने के लिए जब महिला का पति आगे आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। पत्नी ने बताया कि इस दौरान सत्तार नामक आरोपी ने दुष्कर्म किया जबकि उसका भाई जमाल मौके पर मौजूद रहा और महिला को दबोच कर रखा। (Darbhanga Gang Rape)
घटना की खबर तुरंत चौकीदार जलील नदाफ को दी गई। आरोप है कि उसने अपने बेटों को बचाने का प्रयास किया। लेकिन शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सत्तार को पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने किसी प्रकार की खुद की कार्रवाई करने के बजाय उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। (Darbhanga Gang Rape)
महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते वक़्त दावा किया कि “चौकीदार ने उसे डराया कि अगर FIR दर्ज करायी तो उसके छोटे बेटे की जान ले ली जायेगी। लेकिन इस धमकी के बावजूद पीड़ित ने गाँव के पंचों व कुछ लोगों की सलाह के बाद कुछ हिम्मत जुटायी और पुलिस में जाकर अपने साथ हुई दरिंदगी की शिकायत दर्ज करायी।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस संबंध में बिरौल थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि “पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि “एक वीडियो भी सामने आया है जो जाँच में सहायक हो सकता है। फ़िलहाल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, जबकि दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है। (Darbhanga Gang Rape)
Source: upkiran
ये भी पढ़ें: करनाल के युवक ने 2 अमेरिकी महिलाओं का किया रेप, पहले दोस्ती करके फँसाता अपने जाल में, फ़िर लग्ज़री कार में..
