Delhi News-THAR ख़रीदकर महिला को चढ़ा ऐसा उत्साह कि चढ़ाना था पहिया नींबू पर लेकिन कार शोरूम की दूसरी मंज़िल से सीधा जा गिरी सड़क पर

Delhi News: महिला ने कार ख़रीदकर शोरूम में ही अपनी पूजा-पाठ शुरु कर दी। इस दौरान महिला को कार का पहिया चढ़ाना तो नींबू पर लेकिन महिला ने कार का एक्सीलेटर ज़्यादा दबा दिया। ज़्यादा एक्सीलेटर देते ही…

नई दिल्ली: Delhi News- दिल्ली में एक महिला THAR गाड़ी ख़रीदने पर इतना उत्साहित हुई कि कार की सीट पर बैठते ही ऐसा कारनामा किया कि कार शोरूम की ऊपरी मन्ज़िल से शीशे को तोड़ते हुए सीधा नीचे सड़क पर जा गिरी। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, दिल्ली की एक महिला ने सोमवार की शाम पूर्वी दिल्ली निर्माण विहार स्थित महिन्द्रा के शोरूम से 27 लाख रुपये की क़ीमत की थार ख़रीदी थी।

Delhi News

बताया जा रहा है कि महिला ने कार के शोरूम में ही अपनी पूजा-पाठ शुरु कर दी। इस दौरान महिला को कार का पहिया चढ़ाना तो नींबू पर लेकिन महिला ने कार का एक्सीलेटर ज़्यादा दबा दिया। ज़्यादा एक्सीलेटर देते ही थार गाड़ी शोरूम की ऊपरी मन्ज़िल से शीशों को तोड़ती हुई सीधे 15 फीट नीचे सड़क पर जा गिरी। ग़नीमत यह रही कि गाड़ी के नीचे गिरते ही एयरबैग्स खुल गये। (Delhi News)

बताया जा रहा है कि इस दौरान महिला के साथ थार गाड़ी में शोरूम का एक कर्मचारी विकास भी बैठा हुआ था। इस हादसे में महिला और शोरूम कर्मचारी दोनों ही घायल हो गये। तुरन्त दोनों को निकटवर्ती मलिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी छुट्टी भी हो गयी। (Delhi News)

 इस संबंध में पूर्वी दिल्ली ज़िला के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया का कहना है कि “इस मामले में पुलिस को कोई भी शिकायत नहीं मिली और न ही पुलिस के पास किसी की कॉल आयी, इसलिये इस मामले में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है (Delhi News)

Source: jagran.com

ये भी पढ़ें: इस्तीफ़ा दे देश छोड़कर भागे नेपाल के पीएम केपी ओली, शेख़ हसीना की तरह सेना के चॉपर से उड़ान भरकर फ़रार

You may also like...