Delhi Serial Killer Arrested: लाशों के टुकड़े तिहाड़ के पास फेंकने वाला 18 हत्याओं का वांछित सीरियल किलर दिल्ली से गिरफ़्तार
Delhi Serial Killer Arrested:
नई दिल्ली: Delhi Serial Killer Arrested: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आज पैरोल जम्पर और बेहद ख़तरनाक सीरियल किलर चन्द्रकान्त झा को गिरफ़्तार करने में बड़ी सफ़लता पायी है। यह वही चन्द्रकान्त झा है जो कुछ समय2 पहले दिल्ली की तिहाड़ जेल के आसपास बहुत सी हत्याओं को अंजाम दे चुका है। जिस वजह से यह पुलिस के लिये एक लम्बे समय से चुनौती बना हुआ था।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, वर्ष-2013 में आजीवन कारावास की सज़ा होने के बाद उसे वर्ष-2023 में 90 दिनों की पैरोल पर छोड़ा गया था, लेकिन पैरोल की समय सीमा पूरी होने के बाद वह फ़रार हो गया। इस चन्द्रकान्त झा का आपराधिक इतिहास बहुत ही डरावनी और चौंकाने वाला है। इसने वर्ष-1998 से वर्ष-2007 के बीच पश्चिमी दिल्ली में 8 हत्याओं को अंजाम दिया था। (Delhi Serial Killer Arrested)
इसका हत्याएं करने का तरीक़ा बहुत ही ख़तरनाक था। बताया जा रहा है कि पहले वह दिल्ली में प्रवासी मजदूरों के दोस्ती करता और फ़िर उनकी बड़ी बेरहमी से हत्या कर देता था। और हत्या करने के बाद वह शवों के टुकड़े करके तिहाड़ जेल के आस-पास फेंक देता था। सिर्फ़ इतना ही नहीं, वह हर हत्या के बाद शव के पास एक चिट्ठी भी छोड़ता था, जिसमें लिखा होता था कि “मैंने ये हत्या की है, पकड़ सको तो पकड़ लो।”
इस प्रकार इतने बड़े खूंखार हत्यारोपी चन्द्रकान्त झा की गिरफ़्तारी दिल्ली पुलिस के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। जानकारी के अनुसार, वह वर्ष-2013 में 3 हत्याओं के मामले में दोषी ठहराया गया था, और उसे मौत की सज़ा सुनायी गयी थी। हालांकि वर्ष- 2016 में उसकी मौत की सज़ा को आजीवन कारावास में बदल दिया गया था। बहुत सी हत्याओं के आरोपी चन्द्रकान्त झा के जीवन पर एक डॉक्यूमेंट्री भी बनी थी। (Delhi Serial Killer Arrested)
“इंडियन प्रीडेटर: द बुचर ऑफ दिल्ली” नाम की यह डॉक्यूमेंट्री जुलाई माह वर्ष-2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी। इस डॉक्यूमेंट्री में चन्द्रकान्त झा की क्रिमिनल मानसिकता और हत्याओं के ख़ौफ़नाक तरीकों को उजागर किया गया था। बताया जा रहा है कि चन्द्रकान्त झा दिल्ली के साप्ताहिक बाज़ारों में फ़ेरी लगाने का भी काम करता था।
इसने 2 बार शादी की लेकिन पहली पत्नी को उसने 1 वर्ष के भीतर ही छोड़ दिया था। फ़िर दूसरी पत्नी से उसकी 5 बेटियां पैदा हुई। जबकि वह अधिकतर अपने परिवार से दूर ही रहता था। अब जैसे ही यह गिरफ़्तार हुआ तो दिल्ली पुलिस ने बड़ी राहत की सांस ली है। अब फ़िर सीरियल किलर चन्द्रकान्त झा मीडिया की सुर्खियों में छा गया है। अधिकतर मीडिया रिपोर्ट्स में इसे 18 हत्याओं के आरोपी बताया जा रहा है जबकि कुछ में 8 हत्याओं का आरोपी। (Delhi Serial Killer Arrested)
स्रोत: Newstrack live
ये भी पढ़ें: अब बिना रिचार्ज भी एक्टिव रहेंगे Airtel, Vi, Jio और BSNL के सिम, TRAI का नया नियम
हमारा व्हाट्सएप चैनल जॉइन करने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें।
Related posts:
Yamunanagar Crime: हरियाणा के यमुनानगर में युवती के साथ गैंगरेप, कमानी चौक से युवती का अपहरण कर ट्रक में खींचा
Wednesday January 8, 2025Kanpur News: कानपुर में पुलिस कर्मियों ने रिक्शे वाले को ही लूट लिया? रिक्शा वाले ने डायल-112 पर लगायी थी मदद की गुहार, लेकिन...
Wednesday January 22, 2025Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर में पथरी का ऑपरेशन कहकर व्यक्ति की किडनी निकालने का आरोप
Friday August 15, 2025Red Fort kalash stolen: लाल क़िले के परिसर से 1 करोड़ का कलश चुराने वाला आरोपी यूपी के हापुड़ से गिरफ़्तार
Monday September 8, 2025