Dharmendra Death Fake News: धर्मेन्द्र की मौत को लेकर “हमारे वर्ल्ड न्यूज़ मिरर” न्यूज़ वेबपोर्टल पर भी ग़लती से धर्मेन्द्र की मृत्यु की न्यूज़ पब्लिश हो गयी थी, हम इसके लिए क्षमा चाहते हैं।
मुम्बई: Dharmendra Death Fake News- भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र के निधन की आज ख़बरे वायरल हो रही हैं, जबकि धर्मेन्द्र अभी जीवित हैं, और फ़िलहाल हॉस्पिटल में भर्ती हैं। धर्मेन्द्र को साँस लेने की समस्या के चलते कल सोमवार को मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
उनकी मौत की ख़बरों को उनके परिवार ने कोरी अफ़वाह बताया है। धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि उनके पिता की हालत स्थिर है, और वे रिकवरी कर रहे हैं।

बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें लिखा है “मीडिया इस मामले पर कुछ ज़्यादा ही सक्रिय चल रही है, और उनके पिता के बारे में ग़लत ख़बरें फ़ैला रही है। मेरे पिता स्टेबल हैं, और वे रिकवर कर रहे हैं।” उन्होंने आगे लिखा कि “मेरी आप सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि, वे हमारे परिवार की निजता का सम्मान करें, और पापा के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ करें।” (Dharmendra Death Fake News)
धर्मेन्द्र की बेटी ईशा देओल की इस पोस्ट के बाद अभिनेता धर्मेन्द्र को चाहने वाले फैंस के बीच अब ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इससे पूर्व धर्मेन्द्र के बड़े बेटे सनी देओल और धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने भी लोगों से आग्रह किया कि वो धर्मेन्द्र के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करें।
हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एज ट्वीट करते हुए कहा “मैं धरम जी के बारे में चिन्ता करने के लिये सभी का धन्यवाद करती हूँ। हॉस्पिटल में उनकी लगातार निगरानी की जा रही है, और हम सभी उनके साथ हैं। मैं आप सभी से उनके कल्याण व शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करने का अनुरोध करती हूँ।
(Dharmendra Death Fake News)
आपको बता दें कि, फ़िल्म अभिनेता धर्मेन्द्र मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उन्हें कल से ही देखने के लिये बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स लगातार पहुँच रहे हैं। देर रात सलमान ख़ान, शाहरुख ख़ान, आर्यन ख़ान और अमीषा पटेल जैसे फ़िल्मी सितारों को हॉस्पिटल में देखा गया था, इन सभी के चेहरे नम थे। एक सप्ताह पूर्व धर्मेन्द्र की तबियत ख़राब होने के चलते उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
(Dharmendra Death Fake News)
Source: khaskhabar
