Etah Crime News: ज़मीन के फर्ज़ीवाड़े में SDM और तहसीलदार सहित 17 पर एफआईआर, अदालत के आदेश के बाद हुई कार्यवाही
Etah Crime News: ज़मीन के फर्ज़ीवाड़े में SDM और तहसीलदार सहित 17 पर एफआईआर, अदालत के आदेश के बाद हुई कार्यवाही
यूपी/एटा: Etah Crime News- जमीन एक बड़ी ख़बर उत्तर प्रदेश के एटा से जहाँ भूमि के फ़र्ज़ीवाड़े को लेकर तत्कालीन SDM, तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक सहित कुल 17 लोगों के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करायी गयी है। मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार, इस मामले की शिकायत आगरा ज़िले के ऐतमादपुर निवासी एक महिला ने की थी। अब कोर्ट के आदेश पर यह कार्यवाही की गयी है।
महिला कंठश्री पुत्री स्वर्गीय बनारसी लाल पत्नी शिवराम उर्फ़ बालिस्टर निवासी खरगा गाँव दोहरा थाना ऐतमादपुर जनपद आगरा ने कोर्ट में दिये अपने प्रार्थना पत्र में बताया कि “उसकी कृषि योग्य भूमि व उसके प्लाट पर फ़र्ज़ी अभिलेखों के आधार पर दूसरों को क़ब्ज़ा दिला दिया गया।” महिला ने कोर्ट में दिये अपने प्रार्थना पत्र में कहा कि “उसके पिता का निधन 1 जनवरी 2016 को हो गया था। इसके बाद यह सम्पत्ति उनके नाम हो गयी थी और वारिसान नाम दर्ज हो गया था…
28 फरवरी-2018 को होली के मौक़े पर वह अपने पैतृक ग्राम खटौटा थाना अवागढ़, तहसील जलेसर गयी थी कि तभी विजय, सत्यवान, प्रेमवती यादव आ गये और उसकी भूमि पर क़ब्ज़ा करने की धमकी देने लगे और ग़ाली ग़लौज करके उसे वहाँ से भगा दिया गया। आरोपितों का कहना था कि उन्होंने इस भूमि का बैनामा करा लिया है। जब उसने तहसील जाकर पता किया तो पता चला कि तत्कालीन SDM महीपाल सिंह, तहसीलदार वी.के. छत्रपति, पटवारी महेश यादव व तत्कालीन राजस्व निरीक्षक आदि लोगों ने पत्रावली का फ़र्ज़ी निस्तारण कर दिया। (Etah Crime News)
जब उन्होंने अपने पिता के मकान पर जाकर देखा तो क़ायम सिंह, पदम सिंह, विजय सिंह, सत्यवीर, धर्मवीर, रामजी लाल निवासी खटौटा ने मकान पर अवैध रूप से क़ब्ज़ा कर रखा था। जब अभिलेखों के काग़जात माँगे तो आरोपितों ने उन्हें कोई काग़जात नहीं दिखाया। न ही SDM ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब दिया। SDM ने यह कह दिया कि अब यह भूमि तुम्हारी नहीं है।”
महिला ने 6 मई-2025 को IGRS पोर्टल पर इसकी शिकायत की। लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित महिला का कहना है कि “जब उनके पिता ने ज़मीन बेची ही नहीं तो फ़िर यह दूसरे की कैसे हो गयी?” महिला का कहना है “तहसील के अधिकारी और कर्मचारियों की मिलीभगत से ही यह सब हुआ है। इसके बाद अब कोर्ट ने 17 आरोपितों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये।” (Etah Crime News)
इस मामले में अब जिन के विरुद्ध कार्यवाही हुई है उनके नाम पूर्व उप-ज़िलाधिकारी महीपाल, तहसीलदार वी.के. छत्रपति, पटवारी महेश यादव, (अज्ञात) राजस्व निरीक्षक, विजय सिंह, सत्यवीर, धर्मवीर, शिवराज, संतुआ, अमित, विजय कुमार, सत्यभान सिंह, प्रेमवती, आधार सिंह, प्रदीप यादव, पदम सिंह, कायम सिंह। (Etah Crime News)
न्यूज़ स्रोत: jagran.com (Partial Edited)
ये भी पढ़ें: एक भारतीय सहित 8 यात्रियों को लेकर उड़ा हेलीकॉप्टर अचानक हुआ लापता, तलाश जारी
Related posts:
Rajasthan Crime News: स्कूल से लौटते समय छात्रा के साथ चलती बस में गैंगरेप, प्राइवेट बस के चालक सहित 3 लोगों ने दिया इस घटना को अंजाम
Friday August 29, 2025Delhi Crime News: दिल्ली में छात्रा के सामने चलती कैब में ड्राइवर ने की हस्तमैथ.. जैसी शर्मनाक हरकत, आरोपी हुआ गिरफ़्तार
Wednesday September 10, 2025Moradabad News: 'अगर मेरा दिमाग़ सटक गया तो सब पर बुलडोज़र चलवा दूँगा'..हड़ताल पर बैठे व्यापारियों को भाजपा मेयर ने दी धमकी
Monday February 24, 2025Bhagalpur News: चोरी के आरोप में दबंगों ने बंधक बनाकर युवक के गुप्तांग में पेट्रोल डालकर दी यातनायें
Wednesday September 3, 2025