Etah Kshatriya Program: इस अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व सांसद व बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम की वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा की है…
एटा: हाल ही में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए पूरे उत्तर प्रदेश में किसी भी जातीय सम्मेलन पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगा दिया था। साथ ही योगी सरकार ने जाति आधारित रैलियों को रोकते हुए पुलिस फ.आई.आर तक में जाति का उल्लेख करने पर भी बैन लगा दिया था। लेकिन हाल ही में 4 अक्टूबर को यूपी के ही एटा में क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जो कि योगी सरकार के आदेश को ठेंगा दिखाने जैसा माना जा रहा है।

बता दें कि इस अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व सांसद व बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम की वीडियो उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर साझा की है। वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि रोड पर बड़ी संख्या में बाइक और वाहनों का क़ाफ़िला निकाला गया, जिसके बाद यह क्षत्रिय महासभा हुई। इस सम्मेलन के आयोजन के बाद अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की इस रोक पर सवाल उठने लगे हैं।

लोग सोशल मीडिया पर पूछ रहे हैं कि योगी सरकार के आदेश के बावजूद एटा में यह जातीय सभा कैसे आयोजित हो गई? इसके चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार पर तीखा निशाना साधा जा रहा है। कई लोग सवाल कर रहे हैं कि आख़िर जाति आधारित सम्मेलनों पर लगी रोक कहाँ गयी? अब कुछ लोग इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर एटा पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं।
योगी सरकार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में जातिगत भेदभाव को समाप्त करने के लिये एक अहम क़दम उठाया था, जिसके तहत पूरे प्रदेश में जाति आधारित रैलियों पर रोक लगायी गयी थी, लेकिन इसके बावजूद भी उत्तर प्रदेश के ही एटा जनपद में यह क्षत्रिय सम्मेलन आयोजित होना योगी के आदेश को ठेंगा दिखाने जैसा माना जा रहा है। जबकि योगी सरकार ने एफ.आई.आर और गिरफ़्तारी नोटिस में भी जाति का उल्लेख करना भी बन्द कर दिया गया था।
आपको बता दें कि कुछ समय पूर्व बृजभूषण शरण सिंह व सीएम योगी आदित्यनाथ के बीच दूरी बतायी जा रही थी, लेकिन हाल ही में इन दोनों की मुलाक़ात भी हुई थी और माना जा रहा था कि इन दोनों के बीच शायद रिश्ते सुधर गये हैं। ऐसे में बृजभूषण शरण सिंह की इस वीडियो ने फ़िर से राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।
Source: newstrack
ये भी पढ़ें: अब मध्यप्रदेश में कथित तौर पर मुस्लिमों को चिढ़ाने के लिये लगे ‘I Love Pig Mummu’ के पोस्टर्स, मचा बवाल
